अलवर में मोटिवेशन सेमिनार में सोनू शर्मा के साथ उद्घोषक विनय हर्ष ने किया मंच साझा
बीकानेर । रोटरी क्लब अलवर कोहिनूर द्वारा आयोजित मोटिवेशन सेमिनार ऊर्जा में भारत के बेहतरीन स्पीकर सोनू शर्मा के साथ बीकानेर के उभरते उद्घोषक विनय हर्ष ने अपने आवाज़ का जादू बिखेरा। इस सेमिनार का उद्देश्य जैसा कि नाम से विदित होता है लोगों में नई सकारात्मक ऊर्जा का संचरण करना है। साथ ही तनाव से मुक्त कर उन्हें जीवन जीने के तरीक़ों से अवगत करवाना था इस अवसर पर हर्ष को सम्मानित भी किया गया।