BikanerReligious

जोशीवाड़ा निवासियों ने कलक्टर गौतम से की यह अनूठी मांग

बीकानेर। बीकानेर के कर्फ्यूग्रस्त इलाके जोशीवाड़ा के निवासियों ने जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम से एक अनूठी मांग की है। जोशीवाड़ा वासियों ने कलक्टर को बताया कि 25 मार्च से लगातार लॉकडाउन व महाकर्फ्यू में सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत जोशीवाडा आप द्वारा की गई व्यवस्थाओं से बीकानेर के लोग सुख और चैन की नींद ले सके उसके लिए आपका आभार । उन्होंने कलक्टर से आग्रह किया कि अक्षय तृतीया बीकानेर का एक बहुत ही परम आवश्यक और श्रद्धा युक्त त्यौहार है। इस त्यौहार को देखते हुए कुछ पारम्परिक सामग्रियों की व्यवस्था की जाए। शाम 5 से 7 बजे तक पतंग उड़ाने की छूट के साथ कर्फ्यू के इलाकों में खिचड़ा, देशी घी, मटकी, इमली इत्यादि की व्यवस्था प्रशासन अपने स्तर पर लोगों को निशुल्क उपलब्ध कराएं।जिससे बीकानेर के स्थापना दिवस को अपने घर में बैठकर कुशल पूर्वक मना सकें। यहां के लोग शांतिप्रिय हैं और चूंकी आप बंगाल की पृष्ठभूमि से हैं और बीकानेर में पहली बारआए हैं इसलिए आपसे भी अनुरोध है कि बीकानेर स्थापना दिवस को लेकर जो चंदा उड़ाने की रस्म भगवान लक्ष्मी नाथ मंदिर में की जाती है वहां उसका शुभारंभ कर हमें अनुग्रहीत करें ।

इन्होने किया आग्रह

उमा शंकर आचार्य निवासी जोशीवाड़ा , सोहनलाल जोशी, रविन्द्र कुमार जोशी, भैरव रतन बोहरा, मक्खनलाल अग्रवाल, पन्नालाल आचार्य, गिरीश जोशी, कल्याण सिंह जोशी, रमेश जोशी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *