ब्रज मिष्ठान भंडार का भव्य शुभारम्भ आज
बीकानेर । रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र की रोड नंबर एक पर स्थित ब्रज मिष्ठान भंडार का बुधवार को भव्य शुभारम्भ होगा। प्रतिष्ठान के वेद प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि ब्रज मिष्ठान भंडार में विभिन्न वैराईटिज की मिठाइयाँ, नमकीन व बेकरी उपलब्ध करवाई जा रही हैं। वहीं ग्राहकों को ‘वेद जी’ ब्रांड नेम से भुजिया की विस्तृत श्रृंखला का स्वाद चखने को मिलेगा। मनोज अग्रवाल ने बताया कि फर्म में उत्पादों की क्वालिटी और स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखा गया है।