BikanerExclusiveSociety

हेलमेट पहनेंगे तो जीवन रहेगा सुरक्षित : महावीर रांका

बीकानेर पुलिस का यातायात जागरुकता कार्यक्रम

महावीर रांका ने वितरित किए 200 हेलमेट

बीकानेर। नियमों का पालन करेंगे, हेलमेट पहनेंगे तो सुरक्षित रहेंगे। यह बात भाजपा प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका ने रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटैबल ट्रस्ट के हेलमेट वितरण कार्यक्रम के दौरान कही। ट्रस्ट के सदस्य पवन महनोत ने बताया कि महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर, रेंज बीकानेर एवं एसपी योगेश यादव व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार यातायात पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम व सड़क दुर्घटना से होने वाली जनहानि की क्षति को कम करने व आमजन को सुलभ यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु सार्दूलसिंह सर्किल व तुलसी सर्किल पर सोमवार को यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक यातायात अजयसिंह, यातायात प्रभारी रमेश सर्वटा, रूपाराम उनि, रामकेश सउनि मय यातायात पुलिस जाब्ता द्वारा दुपहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।

चौपहिया वाहन चालकों को सीट बैल्ट लगाने एवं दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने की समझाइश की गई। महनोत ने बताया कि रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट आईएसआई मार्का के 200 हैलमेट वितरित किये गये। इस दौरान पंकज गहलोत, शंभु गहलोत, मोहम्मद ताहिर, मधुसूदन शर्मा, आनन्द सोनी, तेजाराम राव आदि का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *