Bikaner

अधिक से अधिक एसएचजी गठित करें, बैंकों से दिलवाएं ऋण

*ऊर्जा मंत्री ने की क्लस्टर एसएचजी ‘एकता’ के बड़ी उद्योग की शुरुआत*

बीकानेर, 3 अक्टूबर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने सोमवार को अक्कासर में महिला अधिकारिता विभाग के महिला सहायता समूह के बड़ी उद्योग का शुभारंभ किया। दस महिला स्वयं सहायता समूहों के क्लस्टर (एकता) द्वारा यह उद्योग शुरू किया गया है। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि विभाग द्वारा अधिक से अधिक महिला स्वयं सहायता समूह बनाए जाएं तथा इन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जाए, जिससे इनका जीवन स्तर सुधर सके तथा परिवार को आर्थिक सम्बल मिल सके।

उन्होंने कहा कि इन स्वयं सहायता समूह को इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के तहत ऋण दिलवाया जाए, जिससे यह अपना कार्य अपना उद्यम शुरू कर सकें। उन्होंने कहा कि महिलाओं के ऐसे सामूहिक प्रयासों से उनके समय का सदुपयोग होगा तथा वे समाज के समक्ष एक मिसाल प्रस्तुत कर सकेंगी।

समूह की अध्यक्ष शान्ति गोदारा ने बताया कि क्लस्टर समूह एकता के माध्यम से बड़ी निर्माण और इसके विपणन का कार्य किया जाएगा। साथ ही इसके मूल्य संवर्धित उत्पादों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के प्रयास होंगे।
इस दौरान भंवर लाल सेठिया, जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश गोदारा, सुंदरलाल, कोलासर सरपंच राधेश्याम शर्मा सहित महिला सहायता समूह की सदस्य व महिला अधिकारिता विभाग की उप निदेशक मेघा रतन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *