सीएसआईआर-सीरी में फिट इंडिया फ्रीडम रन 3.0 का आयोजन
गाँधी जयंती पर डॉ पंचारिया ने किया विशेष स्वच्छता अभियान 2.0 का शुभारंभ
पिलानी। देश भर में राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी एवं भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के उपलक्ष्य में फिट इंडिया फ्रीडम रन 3.0 और विशेष स्वच्छता अभियान 2.0 का शुभारंभ हुआ। भारत सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुपालन में सीएसआईआ-सीरी, पिलानी में भी फिट इंडिया फ्रीडम रन 3.0 और विशेष स्वच्छता अभियान 2.0 का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ पी सी पंचारिया के अलावा पी एम ई प्रमुख डॉ प्रमोद तँवर, प्रशासनिक अधिकारी महेन्द्र सिंह, मीडिया एवं जनसंपर्क अधिकारी रमेश बौरा, सीरी स्टाफ क्लब के प्रतिनिधियों सहित संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अन्य सहकर्मी, सीरी महिला क्लब के प्रतिनिधि, कॉलोनी के निवासी एवं बच्चे उपस्थित थे।
संस्थान के निदेशक डॉ पी सी पंचारिया ने उपस्थित सभी सहकर्मिंयों एवं अन्य लोगों को गाँधी एवं शास्त्री जयंती की बहुत बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने देश के लिए प्राणोत्सर्ग करने वाले सभी वीरों को श्रद्धांजलि देते हुए देश की स्वतंत्रता एवं अखंडता की रक्षा करने की शपथ दिलाई। डॉ पंचारिया ने कहा कि स्वास्थ्य का सीधा संबंध स्वच्छता से है। उन्होंने उपस्थित सहकर्मियों एवं उनके परिजनों को स्वच्छता शपथ भी दिलाई। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने अच्छे स्वास्थ्य का महत्व समझते हुए ‘स्वच्छ भारत – स्वस्थ भारत’, ‘फिट इंडिया’, ‘खेलो इंडिया’ जैसे अनेक अभियान आरंभ किए हैं, जिनका परिणाम दिखाई देने लगा है। डॉ पंचारिया ने गाँधी हॉल परिसर में स्थित खेल सुविधाओं और ओपन जिम का भी अवलोकन किया।
मीडिया एवं जनसंपर्क अधिकारी रमेश बौरा ने बताया कि फ्रीडम रन और स्वच्छता अभियान का नेतृत्व डॉ पी सी पंचारिया, निदेशक, सीएसआईआर-सीरी ने किया। इस अवसर पर सभी सहकर्मियों ने फिट इंडिया फ्रीडम रन 3.0 के साथ स्वच्छता अभियान 2.0 में भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्होंने बताया कि ये दोनों कार्यक्रम गाँधी एवं शास्त्री जयंती से आरंभ हो कर सरदार पटेल जयंती, 31 अक्टूबर, तक चलेंगे जिसमें सभी कॉलोनीवासी और सीरी विद्या मंदिर के विद्यार्थी अपना योगदान देंगे।
——–