ग्रीन कैमिस्ट्री व टैक्नोलॉजी पर होगी दिसम्बर में अन्तर्राष्ट्रीय सिम्पोजियम
बीकानेर की फूड एवं सेरेमिक इंडस्ट्री को नवीन उत्पाद एवं अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार में होगा लाभ
वेबसाइट, यू-ट्यूब चैनल, रजिस्ट्रेशन लिंक एवं फलायर का विमोचन
बीकानेर । बीकानेर में 22-24 दिसंबर को ग्रीन कैमिस्ट्री व टैक्नोलॉजी विषय पर अर्न्तराष्ट्रीय सिम्पोजियम का आयोजन किया जाएगा। यह सिम्पोजियम रसायनशास्त्र विभाग राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर, रायल सोसाईटी ऑफ कैमिस्ट्री लंदन, ग्रीन कैमिस्ट्री नेटवर्क सेंटर दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित होगा। आज डूंगर महाविद्यालय के वीडियों कान्फ्रेस हाल में प्राचार्य डॉ. जी.पी. सिंह, रायल सोसाइटी ऑफ कैमिस्ट्री के सचिव प्रोफेसर राकेश शर्मा, सहायक निदेशक डॉ. राकेश हर्ष, डॉ. सुषमा जैन, डॉ. उमा रठौड़, डॉ. राजा राम एवं डॉ. अभिलाषा सोनेल द्वारा इसके फलायर का विमोचन किया गया।
प्राचार्य डॉ जी.पी. सिंह ने अपने स्वागत उद्बोधन में ग्रीन कैमिस्ट्री नेटवर्क सेंटर दिल्ली को धन्यवाद अर्पित करते हुए बताया कि इस सिम्पोजियम के लिए डूंगर महाविद्यालय का चयन किया जाना पूरे राजस्थान लिए गर्व का विषय है। ज्ञातव्य रहे कि डूंगर महाविद्यालय राजस्थान का एकमात्र कॉलेज है जिसे दूसरी बार अर्न्तराष्ट्रीय सिम्पोजियम का अवसर प्रदान किया गया हैं।
ग्रीन कैमिस्ट्री नेटवर्क सेंटर दिल्ली के प्रोफेसर राकेश शर्मा ने अपने उद्बोधन के डूंगर कॉलेज के ग्रीन कैमिस्ट्री रिसर्च सेंटर के योगदान को अद्भुत बताते हुए कहा कि 2018 में इसी कॉलेज ने एक अत्यंत सफल एवं तकनीकी रूप से समृद्ध सिम्पोजियम आयोजित करवाया था। इस बार के सिम्पोजियम में उत्पेरक विषय को विशेष रूप से शामिल किया गया है जिससे बीकानेर की फूड इण्डस्ट्री एवं सेरेमिक इण्डस्ट्री को नवीन उत्पाद एवं अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार में लाभ होगा।
सिम्पोजियम संयोजक डॉ. नरेन्द्र भोजक ने सिम्पोजियम की रूपरेखा बताते हुए कहा कि सिम्पोजियम में तीन प्रकार के शोधपत्र, विषय विशेषज्ञों के व्याख्यान, विद्यार्थियों के पोस्टर, शोधार्थियों के पत्र वाचन के साथ ई-पोस्टर व वीडियो भी शामिल किये जा रहे हैं। इसी के साथ एक दिन विशेष उपकरणों के रख रखाव व कार्यप्रणाली पर कार्यशाला भी आयोजित की जायेगी। कार्यक्रम में डॉ. भोजक ने सिम्पोजियम के उद्देश्य, वर्कशाप द्वारा होने वाले नवाचार विधार्थी सहभागिता से अन्वेषण दृष्टि विस्तार एवं रोजगार सृजन के बारे मे बताते हुए कहा कि इससे शोधार्थियों को अपना कार्य अंतर्राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा। डॉ. एच.एस. भंडारी व डॉ. एस के, वर्मा द्वारा पूर्व में आयोजित सिम्पोजियम, वर्कशाप , सेमिनार के बारे में पीपीटी माध्यम से लाइव डिमोस्ट्रेशन दिया गया।
कार्यक्रम को चार चरणों में आयोजित हुआ जिसमें वेबसाईट, यू-ट्यूब चैनल, रजिस्ट्रेशन लिंक एवं फलायर का विमोचन किया गया । फलायर के विमोचन के पश्चात् डॉ. एम.डी. शर्मा, डॉ. सूरूचि गुप्ता, डॉ. एस.एन. जाटोलिया द्वारा वेबसाईट, लोकार्पण किया गया। तत्पश्चात् डॉ. आर.के. पुरोहित, डॉ. संगीता शर्मा, डॉ. सुशील यादव, डॉ. मधुसूदन शर्मा, द्वारा यू-ट्यूब चैनल लोकार्पण किया गया। डॉ. देवेश खण्डेलवाल, डॉ. प्रतिभा पायल एवं डॉ. राजेन्द्र सिंह द्वारा रजिस्ट्रेशन लिंक जारी किया किया। कार्यक्रम मे डॉ. प्रतापसिंह डॉ. गौरव चावला, डॉ. मुक्ता ओझा, डॉ. कैलाष स्वामी, सहित संचालन समिति सदस्य उपस्थित रहें। संचालन डॉ. एस के, वर्मा एवं धन्यवाद डॉ. एस.एन. जाटोलिया द्वारा अर्पित किया गया।