BikanerExclusiveInternational

“आई आर सी टी सी कराएगा थाईलैंड की सैर”

बीकानेर । कोरोना के चलते विदेशी टूर थम गये थे, उन्हें पुनः गतिमान बनाने के लिए भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने थाईलैंड टूर से शुरुआत की है। 15 नवंबर से 20 नवम्बर के 5 रात/ 6 दिन का ये टूर जयपुर हवाई अड्डे से शुरू होगा और इस टूर में हवाई यात्रा, थ्री स्टार होटल, कोरल आइलैंड की स्पीड बोट द्वारा सैर, बैंकॉक का सिटी टूर, जेम्स गैलरी, रिवर क्रूज़, सफारी वर्ल्ड, अल्काज़ार शो जैसी सभी सुविधाएं शामिल हैं।

आईआरसीटीसी के संयुक्त महा-प्रबंधक/पर्यटन श्री योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि अक्सर विदेशी टूर्स में भारतीय भोजन की समस्या आती है, लेकिन थाईलैंड के इस टूर में भारतीय रेस्टोरेंटस में ये व्यवस्था (ब्रेकफास्ट, लंच एवं डिनर) उपलब्ध करवाई जाएगी। उनके अनुसार टूर का कुल खर्च 52810/- रुपये प्रति व्यक्ति होगा । जिसमे यात्री को सभी सुविधाएं एक साथ मिल जाएगी जिससे यात्री को वहां पहुचने पर कोई अतिरिक्त शुल्क नही देना होगा, यहां तक कि वीसा फीस, ट्रेवल इंस्युरेन्स, टूर गाइड आदि भी इसी टूर में शामिल है।

उन्होंने बताया कि यात्री के पास केवल अपना पासपोर्ट (जो कि 31 मई 2023 तक वैध) होना चाइए, इसके अलावा सब सुविधाएं इस टूर में दी जाएँगी। इन पैकेज की बुकिंग सुविधा आई.आर.सी.टी.सी. की वेबसाइट www.irctctourism.com पर भी उपलब्ध है। इसके अलावा आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय: 708, 7 वी मंजिल क्रिस्टल मॉल, बनीपार्क, कलेक्ट्रेट सर्किल के पास जयपुर, (राजस्थान) में आकर भी करवा सकते है। थाईलैंड टूर से सम्बंधित सभी विवरण व्हाट्सएप्प नंबर 9001094705, 8595930996 पर भी उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *