श्री राम चरित मानस पाठ से गूंजा पारीक चौक का सत्यनारायण मंदिर
बीकानेर । श्री रामचरित मानस प्रचार समिति, पारीक चौक के तत्वावधान में नवाह्न पारायण श्री राम चरित मानस पाठ का आयोजन श्री सत्यनारायण मंदिर प्रांगण , पारीक ट्रस्ट भवन में सोमवार से प्रारंभ हुआ। यह पाठ 5 अक्टूबर तक किया जाएगा। प्रथम नवरात्रा के उपलक्ष्य में श्रद्धालु भक्ति रस में पूरी तरह से डूब गए। पूरे पांडाल में मानस पाठ गूंजते रहे। आयोजकों के अनुसार नव दिवस पाठ के पश्चात दशहरे के दिन सुंदरकांड के पाठ के साथ पुर्णाहुति के साथ समापन होगा।