अब हीमोफीलिया के मरीजों को दवा देकर एंबुलेंस से घर तक छुड़वाना होगा
बीकानेर। कोरोना संक्रमण के चलते हीमोफीलिया के मरीजों को फैक्टर 8 एवं फैक्टर 9 की आपातकालीन खुराक के लिए जिला चिकित्सालय व मेडिकल कॉलेज से संबंध अस्पतालों में पहुंचने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य महकमे के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने हिमोफीलिया के मरीजों को फेक्टर 8 एवं फेक्टर 9 की आपातकालीन खुराक उपलब्ध कराने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व प्रमुख चिकित्सा अधिकारी तथा अधीक्षक मेडिकल कॉलेज से संबंध अस्पतालों को निर्देशित किया है। इसके तहत हीमोफीलिया के मरीज या उनके परिजनों द्वारा विभाग के नियंत्रण कक्ष नंबर 104 या 108 या जिले के कोरोना नियंत्रण कक्ष पर सूचित करने पर एंबुलेंस द्वारा मरीज को जिला चिकित्सालय व मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पताल में ले जाकर मरीज का हिमोफीलिया की दवा की निर्धारित मात्रा दिलवा कर वापस उसके गंतव्य पर पहुंचाया जाना सुनिश्चित करना होगा।