BikanerExclusiveSociety

हरि बिन म्होरी गोपाल बिन म्होरी कुण खबर ले…

कलक्टर साहब, श्री लक्ष्मीनाथ पार्क एवं मन्दिर की समस्याओं का समाधान करो

बीकानेर। श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति का एक शिष्टमण्डल सचिव सीताराम कच्छावा के नेतृत्व में जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल से मिला तथा उन्हें श्री लक्ष्मीनाथ पार्क एवं मन्दिर की समस्याओं के समाधान के लिए आग्रह किया ।
शिष्टमण्डल ने जिला कलक्टर को बताया कि वर्ष 2013 में सार्वजनिक निर्माण विभाग बीकानेर द्वारा नगर विकास न्यास को श्री लक्ष्मीनाथ पार्क हैण्डओवर किया गया था, तब पार्क में आठ कर्मचारी थे तथा वर्तमान में केवल एक ही कर्मचारी है। उन्होने दो कर्मचारी लगाने, दूब काटने की मशीन तथा 300 मीटर पाइप दिलाने, बीकानेर के स्मारकों पब्लिक पार्क इत्यादि की तरह मन्दिर की मुख्य दीवारों पर सुन्दर मोम लाइट व आर. जी. बी. लाइटे लगाने, मन्दिर में बंद पड़े सेल्फी पोईन्ट ‘हे नाथ मैं आपको भूलू नहीं’ तथा मन्दिर एवं पार्क परिसर में बंद पड़ी लाईटों को चालू कराने, पार्क परिसर में स्थित ओपन जिम में नई एक्सरसाईज मशीने लगाने एवं खराब मशीनों को ठीक कराने व चार नई साईकिल मशीने लगाने, बाल उद्यान में झूले लगाने, पार्क परिसर में स्थित दोनों फव्वारों का नियमित संचालन कराने, मन्दिर एवं पार्क परिसर में टूट पड़े टॉयलेट का पुर्ननिर्माण / मरम्मत कराने के लिए आग्रह किया। जिला कलक्टर ने सहानुभूतिपूर्वक इन कार्यो को पूर्ण कराने का आश्वासन दिया । शिष्ट मण्डल में श्रीरतन तम्बोली, अशोक कुमार जसमतिया, विनोद महात्मा आदि सदस्य शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *