BikanerExclusiveSociety

अ भा तेरापंथ युवक परिषद के स्थापना दिवस पर हजारों यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य

बीकानेर। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के स्थापना दिवस पर 17 सितम्बर को मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन आशीर्वाद भवन में आयोजित किया जाएगा। संवादादाता सम्मेलन में कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अध्यक्ष अरूण नाहटा ने बताया कि जिले में 9 जगहों पर रक्तदान शिविर लगेगा। जिसमें 2000 हजार यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया है। गंगाशहर के अलावा नोखा, श्रीडूंगरगढ़, कालू, जोरावरपुरा, कोलायत आदि क्षेत्रों में शिविर लगाया जाएगा। इच्छुक रक्तदाता ई रक्तकोष पर अपना पंजीयक करवा सकते है। इस शिविर में भाजपा व उनके अग्रिम संगठनों के अलावा,विप्र फाण्डेशन,बीकाजी ग्रुप,जैन यूथ क्लब,रेलवे पुलिस फोर्स,बीकानेर जिला उद्योग संघ,रामलाल सूरजदेवी रांका चेरिटेबल ट्रस्ट,तोलाराम सुराणा चेरिटेबल ट्रस्ट,किशोर मंडल,यूपीएस बैटरी ट्रेड एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य भी रक्तदान कर अपना सहयोग प्रदान करेंगे।

मंत्री भरत गोलछा ने बताया कि पूर्व में पूरे देश स्तर पर एक लाख से ज्यादा रक्तदान कर संस्था अपना नाम गिनिज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज करवा चुकी है। इसी लक्ष्य को इस बार ओर अधिक कर नया रिकार्ड बनाया जाएगा।हम सभी के सहयोग से रक्तदान का नया इतिहास रचने की ओर कदम बढ़ा चुके हैं।हमारा ध्येय महामारी कोविङ-19 के भय से स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में आई कमी को दूर करना है। बड़ी संख्या में स्वस्थ व्यक्ति स्वैच्छिक रक्तदान करे तो देश के ब्लड बैंकों में कभी कोई कमी नहीं जा सकती। यह रक्तदान अभियान अब तक की अवधि में रक्तदान के संदर्भ में विश्व भर में पहला अभियान होगा जो एक नया विश्व कीर्तिमान गढऩे की ओर उठाया गया अभातेयुप का सशक्त और प्रभावी कदम बनेगा।

06 सितम्बर 2014 को देश के 280 स्थानों पर 882 रक्तदान शिविरों के माध्यम से -100212 यूनिट रक्त-संग्रह के साथ संस्था ने गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम अंकित करवाया था। इस मौके पर रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर अभातेयुप साथी पीयूष लुणीया, MBDD प्रभारी विजेन्द्र छाजेड़, पवन छाजेड़, MBDD सहप्रभारी महावीर फलोदिया, उपाध्यक्ष विनीत बोथरा, महावीर बोथरा, कुलदीप छाजेड़, सहमंत्री मांगीलाल बोथरा, सम्पतलाल बाफना, मांगीलाल लुणीया तेरापंथ युवक परिषद एवं किशोर मण्डल के सदस्य आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *