हिंदी सम्मान दिलाने वाली भाषा- निधि स्वामी
बीकानेर । आर एस वी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के समस्त विद्यालयों में हिंदी दिवस के अवसर पर एक विशिष्ट श्रृंखला “आओ हिंदी को मन से अपनाएं” प्रारंभ की गई । ग्रुप के सभी विद्यालयों में हिंदी दिवस के अवसर पर 14 से 17 सितंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। प्राथमिक कक्षाओं में कविता पाठ, उच्च प्राथमिक कक्षाओं में विशेष प्रार्थना सभा, उच्च माध्यमिक कक्षाओं में कहानी लेखन एवं कहानी पाठ, निबंध, अनुच्छेद लेखन, वाद-विवाद प्रतियोगिता तथा हिंदी के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा प्रबुद्धजनों से विद्यार्थियों का साक्षात्कार करवाया जाएगा।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य निधि स्वामी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा ही नहीं मातृभाषा भी है हमें सदैव इसका सम्मान करना चाहिए। जिस देश के निवासी अपनी मातृभाषा का सम्मान करते हैं वह निश्चित ही सम्मान के पात्र होते हैं। हम अपना अध्ययन किसी भी माध्यम में करें लेकिन हमें अपनी मातृभाषा का सम्मान भी पूर्ण गर्व से करना चाहिए । विद्यार्थियों ने भी इस अवसर पर अपने विचारों को अपने अध्यापकों एवं सहपाठियों के समक्ष बड़े ही ओजस्वी रूप से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में समस्त जानकारी कार्यक्रम की संयोजिका रितु शर्मा ने प्रदान की।