BikanerExclusiveHealthSociety

लम्पी से लड़ेगी बीकानेरी लापसी

*यहां देर रात तक चलता है गायों को खास आयुर्वेदिक लड्डू खिलाने का अभियान*

*गौ माता को बचाने के लिए बीकानेर में युद्ध स्तर पर चल रहा है सेवा कार्य*

बीकानेर । गायों पर कहर ढहा रहे लम्पी स्किन डिजीज को मात देने के लिए बीकानेर के मोहता चौक में हर रोज एक विशेष लापसी बनाई जा रही है। जब से यह रोग गायों को लगा तब से लगातार सेवा का यह अभियान चल रहा है। इस लापसी से खास आयुर्वेदिक लड्डू तैयार किए जाते हैं, फिर इन्हें देर रात तक गायों को खिलाया जा रहा है। संस्कृति पाटा के उपाध्यक्ष राजकुमार जोशी ने बताया कि इन लड्डुओं से गायों की सेहत में काफी सुधार नजर आ रहा है। सूर्य प्रकाश राव व देवरतन जोशी ने बताया कि जिंदगी भर दूध पिलाने वाली गौ माता को बचाने के लिए भामाशाहों व बीकानेर की जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है। कैसे बनती है लम्पी से लड़ने वाली लापसी आदि रोचक जानकारी प्राप्त करने के लिए देखें वीडियो 👇

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *