स्पर्श जी क्योर होमिओ क्लिनिक का निशुल्क चिकित्सा शिविर 8 को
बढ़ता प्रदूषण है बीमारियों का कारण
बीकानेर । बढ़ते हुए प्रदूषण तथा आधुनिक जीवन शैली के कारण प्रत्येक व्यक्ति किसी ना किसी बीमारी से ग्रसित है। डॉ अमित व्यास के अनुसार इन्ही बीमारियों में से आँखों से सम्बंधित कई प्रकार की बीमारियां है , जिनका यदि समय पर इलाज करवाया जाए तो अनेक प्रकार की जटिलताओं से बच सकते है। जैसे मोतियाबिंद, काला पानी, परदे का हटना इत्यादि।
आँखों की इन बीमारियों के इलाज के लिए 8 सितंबर 2022 से प्रत्येक गुरुवार दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक स्पर्श जी क्योर होमिओ क्लिनिक पर परामर्श शिविर प्रारम्भ किया जा रहा है । शिविर में इन बीमारियों से सम्बंधित परामर्श,उपचार तथा दवा निःशुल्क रहेगी।
स्थान:- स्पर्श जी क्योर होमिओ क्लिनिक
मोहन कटला, जस्सूसर गेट के बाहर
समय:- दोपहर 12 से 1 बजे तक।
विशेष:- प्रत्येक गुरुवार