BikanerExclusiveHealth

बीकानेर के इस अस्पताल में दुकानें बना कर किराए पर देने के निर्देश

बीकानेर, 6 सितंबर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने पीबीएम अस्पताल में मरीजों की सुविधाओं के लिए सड़क , प्रकाश व्यवस्था, साइंनेज, ई रिक्शा कैंटीन इत्यादि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
जिला कलक्टर ने बुधवार को पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ पी के सैनी से इस संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि पीबीएम अस्पताल में अपनी आय बढ़ाने के लिए जहां संभव है वहां पर दुकानें इत्यादि बनाकर किराए पर दें। साथ ही चिरंजीवी योजना के तहत आए बजट का समुचित उपयोग किया जाए।

जिला कलक्टर ने कहा कि हर वार्ड में डिजिटल डिस्पले लगे, जहां पर कार्मिकों की ड्यूटी चार्ट इत्यादि दर्शाया जा सके। उन्होंने अस्पताल में विभिन्न स्थानों पर समुचित साइंनेज लगाने की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने ईसीजी, इको मशीन, टीएमटी इको आदि मशीनों के संबंध में जानकारी ली।
जिला कलक्टर ने अस्पताल परिसर में पार्क विकसित करने के भी निर्देश दिए। पार्किंग व्यवस्था की जानकारी लेते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि पार्किग व्यवस्था सही करने के लिए निगम के साथ समन्वय करते हुए समस्त व्यवस्थाओं को समय पर करवाएं। बैठक में सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य डॉ सुरेन्द्र वर्मा भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *