शिक्षक अपनी भूमिकाओं को समझें – कुलपति, बीटीयू
बीकानेर । बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के प्रांगण में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह की अध्यक्षता BTU, कुलपति प्रो. अंबरीश एस विद्यार्थी ने की। समारोह का प्रारंभ दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना से किया गया। इसके पश्चात कुलपति ने मंच पर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि शिक्षक अपनी भूमिकाओं को समझें व अपने शिक्षक धर्म का पालन करें।
इस अवसर पर बीटीयू – एफओ भैरव रतन छगानी ने शिक्षकों के महत्व के बारे में बताया व अन्य शिक्षकों ने अपने विचार व्यक्त किए। वहीं विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।
विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया गया व समारोह में उपस्थित आमंत्रित व्यक्तियों एवं कुलपति का आभार व्यक्त किया। कार्यकम की संयोजक डाॅ अनु शर्मा और डॉ गायत्री शर्मा ने सभी छात्रों को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।
