सेमूनौ इंस्टिट्यूशन में ‘अनोखा पेड़’ व ‘भोलाराम का जीव’ बाल नाटक का होगा मंचन
बीकानेर । रानी बाजार स्थित सेमूनौ इंस्टीट्यूशन में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत संस्कृति मंत्रालय व भारत सरकार के सहयोग से कथावाचन होगा। जिसमे संगीत और नाटकीयता के प्रयोग के जरिए प्रियदर्शीनी मिश्रा के निर्देशन में नाटक ‘अनोखा पेड़’ का प्रदर्शन होगा । गगन मिश्रा ने बताया की रचनाकार विजयदान देथा बाल लोककथा पर आधारित लोक नाटक की प्रस्तुती होगी। सेमूनौ की संस्थापक डॉ. नीलम जैन ने बताया की इस कार्यक्रम में सेमूनौ स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा व्यंग लेख हरिशंकर परसाई द्वारा लिखी’ भोलाराम का जीव’ नाटक का मंचन भी रहेगा। इस राष्ट्रीय बाल नाटयोत्सव के मुख्य अतिथि हरीश बी. शर्मा होगे।