रोट्रेक्ट क्लब एवं आशाराम चुरा मैमोरियल ट्रस्ट के सहयोग से सड़क दुर्घटनाओं पर लग सकेगी लगाम
दो दिवसीय रिफ़्लेक्टर कैम्प का हुआ समापन
बीकानेर । रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर के अध्यक्ष गौरव चौधरी एवं सचिव प्रिन्स करनानी ने बताया कि लगातार दूसरे दिन पूनरासर मेले में रोट्रेक्ट साथी सेवा हेतु कारगर हैं।
प्रकल्प संयोजक मनोज नांगल ने बताया कि आशाराम चुरा मैमोरियल ट्रस्ट के सौजन्य से रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर के सदस्य गत कई वर्षों से पूनरासर मेले में जाते हुए सभी ऊँट गाड़े, लोड बॉडी पिक अप, तिपहिया वाहन एवं अन्य गाड़ियों पर रेडीयम रिफ़्लेक्टर चस्पा करने का कार्य करते आ रहे हैं।
ललित स्वामी एवं सत्यम अग्रवाल ने बताया कि चस्पा किए गए रिफ़्लेक्टर से वर्षपर्यंत होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी आती हैं इस कारण हर वर्ष रोट्रेक्ट साथी एवं चुरा परिवार के सहयोग से यह प्रकल्प निरंतर जारी हैं।
कार्यक्रम में आशाराम चुरा मैमोरियल ट्रस्ट के आशीष चुरा के साथ रोटरी राउण्ड टाउन के अध्यक्ष देवेंद्र तँवर सहित भानु जिंदल, सूर्यदेव पुरोहित, मयंक पुरोहित, रजत तोमर, आकाश बेगानी, विनय हर्ष एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।