औद्योगिक विकास के लिए रीको की सहभागिता आवश्यक – पचीसिया
बीकानेर । बीकानेर जिला उद्योग संघ ने रीको लिमिटेड जयपुर के उप महाप्रबंधक कुलवीर सिंह, रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद कुमार से बीकानेर के औद्योगिक विकास में रीको की सहभागिता को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए चर्चा की। अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि रीको बीकानेर के क्षेत्रीय कार्यालय में संसाधनों के अभाव एवं ठेकेदारी प्रथा के कारण यहाँ की साफ़ सफाई एवं बिजली व्यवस्था सुचारू नहीं की जा रही है। इसके लिए सभी औद्योगिक क्षेत्रों में सफाई एवं बिजली का जिम्मा स्थानीय औद्योगिक संघों को दे देना चाहिए।
साथ ही रीको मुख्यालय द्वारा बार बार रीको बीकानेर के क्षेत्रीय कार्यालय में अधिकारी एवं कर्मचारियों को बदला जा रहा है जिससे उद्यमियों को अपने कार्य करवाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रानीबाजार एवं खारा औद्योगिक क्षेत्र में फायर फाइटिंग गाड़ी रीको लिमिटेड द्वारा उपलब्ध करवाई जाए। साथ ही बीकानेर के रीको क्षेत्रीय कार्यालय में स्टाफ की काफी कमी है उसको दूर करवाया जाए ताकि उद्यमियों को काम तत्परता से संपादित किया जा सके।