फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भारत माता, डॉक्टर, फौजी बन इतराए नन्हे बच्चे
विक्टोरियस कान्वेंट स्कूल में हुआ आयोजन
बीकानेर । विक्टोरियस कान्वेंट स्कूल अंग्रेजी माध्यम की प्राइमरी सेक्शन का फैंसी ड्रेस कंपीटीशन एवं अभिभावक परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।विक्टोरियस कान्वेंट स्कूल के एक्टिविटी हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने भारत माता, डॉक्टर, फौजी, पोस्टमैन, किसान, अध्यापक, सिख, ईसाई ,पादरी, रानी लक्ष्मीबाई, पंडित जी, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, राधा कृष्ण, भगवान राम, वीर हनुमान, मौलवी, नेता, किसान, फल, जंगली और पालतू पशुओं के रूप धारण किए। कुछ विद्यार्थियों ने बेटी बचाओ पर्यावरण संरक्षण एवं कोरोना महामारी का संदेश देने वाले रूप भी धारण किए ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही डॉ सुषमा बिस्सा और वरिष्ठ लेखिका कवित्री रितु शर्मा थीं ।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के सचिव मनोज व्यास ने की। प्रतिभागियों को मुख्य अतिथियों ने पुरस्कृत किया। डॉ सुषमा बिस्सा ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि अभिभावक और विद्यालय स्टाफ एक गाड़ी के दो पहिए हैं जिनको बैलेंस बनाकर एक साथ कार्य करना पड़ता है।