श्रीआदि गणेश मंदिर में पंचकुण्डीय महायज्ञ शुरू
*गणपति के लगेगा 2101 किलो का प्रसाद व 1151 किलो के फलों का भोग*
बीकानेर। दाऊजी रोड स्थित श्रीआदि गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर दो दिवसीय पंचकुण्डीय महायज्ञ विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ शुरू हो गया। विश्व कल्याणार्थ व राज्य में सुख शांति, समृद्धि के लिए किए जा रहे इस पंचकुण्डीय महायज्ञ में पंडित राजेन्द्र किराडू के आचार्यत्व में 21 वेदपाठी ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोचारण के साथ आहूतियां दी जा रही है। आयोजन से जुड़े मदनगोपाल व्यास ने बताया कि प्रात: 8 बजे प्रारंभ हुए यज्ञ में यजमान रविशंकर आचार्य,राजकुमार खण्डेवाल,नंदन जोशी,पुनीत भारद्वाज व आदित्य श्रीमाली सपत्नीक आहूतियां दीं। दिनभर चले इस महायज्ञ में 1008 मंत्रोचारण के साथ आहूतियां दी गई।
व्यास ने बताया कि गणेश चतुर्थी के दिन प्रात: 4 बजे गजानंद के दूध, दही, घी, शहद, चीनी, पंचामृत, केशर, मानसरोवर से लाए जल से अभिषेक किया जाएगा । अभिषेक पं. विजय श्रीमाली, सुनील व्यास व जितेन्द्र श्रीमाली मंत्रोचारण के साथ संपन्न करायेंगे। इसके बाद शृंगार कर आरती की जाएगी । दोपहर 12 बजे जन्मोत्सव आरती की जाएगी, जिसमें गणपति के 2101 किलो का प्रसाद व 1151 किलो के फलों का भोग लगाया जाएगा । इसके बाद यज्ञ की पूर्णाहूति में श्रद्धालु आहूतियां देंगे। सायंंकाल जागरण का आयोजन होगा। इसमें राजेन्द्र व्यास, अशोक बांठिया, मनोज बिस्सा, रामसा व्यास,कैलाश पारीक सहित अनेक कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे।
उन्होंने बताया कि मंदिर को विभिन्न प्रकार की रंग-बिरंगी रोशनी से दुल्हन की तरह सजाया गया है। भक्त मंडल के खेमचंद सोनी,गोपाल रंगा,दीपक पारीक,श्याम सुंदर सांखी, राजेश स्वामी,नितेश बिन्नाणी,जुगल, नरेश आचार्य आदि सेवा कार्यों में जुटे हैं।