श्री हरिराम बाबा सेवा संघ सर्व समाज सूरत का दल रवाना
बीकानेर । श्री हरिरामजी महाराज के जन्मस्थान झोरड़ा में मेला भरा है। इसमें सेवा देने हेतु सूरत से सोमवार को श्री हरिराम बाबा सेवा संघ सर्व समाज सूरत द्वारा बाबा हरिराम जी की पावन ज्योत प्रज्वलित की गई। संघ को श्री महादेव प्लाईवुड अंबानगर भट्टार से झोरड़ा प्रस्थान के लिए यात्रा प्रारंभ की गई। इस पावन अवसर पर सर्व समाज के संग के सभी सदस्य उपस्थित रहे। ज्योत में सभी समाज के प्रतिनिधि शामिल रहे, जिसमे भंवरलाल ओझा, भेरूलाल ओझा, लक्ष्मीनारायण सारस्वा, प्रेम सारस्वत व अन्य सभी ने दल को रवाना किया। ज्ञात रहे कि ये दल हमेशा से ही जन लोक कल्याणकारी योजनाओं में अग्रणी रहता है ।