BikanerExclusiveSociety

इन्होंने धूमधाम से मनाया लोकदेवता बाबा रामदेव का जन्मोत्सव

बीकानेर। राजस्थान के लोकदेवता बाबा रामदेव के सोमवार को रोशनी घर चौराहे के मार्ग के पास स्थित मंदिर में 669वें जन्मदिवस पर बाबा रामदेव से सम्बंधित भजन गाकर पूजा अर्चना कर भक्तो द्वारा मनाया गया। मंदिर के पुजारी दुष्यंत गहलोत के अनुसार लोकदेवता बाबा रामदेव जी के669वें जन्मदिन पर रोशनी घर चौराहे पर स्थित उनके के मंदिर में कलाकारो के द्वारा भजन गाये गये तथा उनकी पूजा अर्चना कार्यक्रम मे पूर्व पार्षद सुनील बांठिया , भाजपा नेता अनिल पाहूजा, जिला अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ के त्रिलोक सिंह चौहान , देश्नोक की सामाजिक कार्यकर्ता और भाजपा नेत्री शांति देवी चौहान, सामाजिक कार्यकर्ता और उधोगपति मनोज मोदी, सैय्यद अख्तर, भवानी आचार्य, आरसी सिरोही,इंद्र चौहान एवं शिवम् चौरसिया सहित आदि ने की।

इस अवसर पूर्व पार्षद व उद्योगपति सुनिल बांठिया ने कहा कि बाबा रामदेव सभी वर्गों व धर्मों में आदर के साथ माने जाते हैं उनके जन्म महिने में पूरे देश से सभी जाति धर्म वर्ग के लोग रामदेवरा स्थित उनके समाधी स्थल पर पहुंच कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। भाजपा नेता अनिल पाहूजा ने कहा सामाजिक समरसता के प्रतिक बाबा रामदेव के प्रति देश वासियों में अगाध श्रद्धा है। वहीं जिला अध्यक्ष भारतीय जनता मजदूर संघ के त्रिलोक सिंह चौहान ने कहा कि बाबा रामदेव के अवतरण दिवस पर बीकानेर के भक्त रामदेवरा पैदल पहुंच कर लाखों की संख्या में अपनी भक्ति में एक मिशाल है।

समाजसेवी एवं उद्योगपति मनोज कुमार मोदी ने कहा कि बाबा ने छुआछूत को मिटाया। इस मौके पर पूरा मंदिर प्रांगण बाबे के जयकारों से गुंजायमान हो गया। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी दुष्यंत गहलोत ने सभी बाबा के भक्तो को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *