CrimeExclusiveRajasthan

बड़ी ख़बर : लूटेरे ले गए 24 किलो सोना

पुलिस खंगाल रही है सीसीटीवी फुटेज

उदयपुर। सोना लूटने की बड़ी खबर आई है। सूत्रों के अनुसार उदयपुर में गोल्ड लोन कंपनी से 24 किलो सोने की लूट हुई है।
लूटे गए सोने की कीमत करीब 12 करोड़ रुपए बताई जा रही है। पूरे शहर में नाकाबंदी शुरु हो गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सर्च जारी है। प्रताप नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं। बताया जा रहा है कि सोना मणप्पुरम गोल्ड कंपनी का है। 👇

उदयपुर शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में सोमवार को बैंक में लूट हो गई। पांच नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के दम पर बैंक से 24 किलो सोना और 11 लाख रुपए नगद लूट लिया। वहीं वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।जानकारी के अनुसार सोमवार को मणप्पुरम गोल्ड ऑफिस के खुलते ही पांच नकाबपोश बदमाश बैंक में घुस गए। यहां सोमवार सुबह पांच युवक अंदर घुसे। उन्होंने मणप्पुरम गोल्ड लोन के कर्मचारियों को बंदूक दिखाकर बैंक में एकतरफ किया। उसके बाद बदमाशों ने सोने के गहने लूटे और फरार हो गए। कर्मचारियों ने इसकी सूचना दी तो पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। घटना की सूचना मिलने पर प्रताप नगर थाना पुलिस और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर चंद्रशील ठाकुर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी करवा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *