हांडी कुंडी बगेची में डाबी अमावस्या महोत्सव 26 से
बीकानेर । हांडी कुंडी बगेची में दो दिवसीय डाबी अमावस्या महोत्सव 26 अगस्त से शुरू हो रहा है। मां सती माता भक्त मंडल द्वारा “डाबी अमावस्या 2022” भक्त मंडल के सदस्यो ने बताया कि 26 अगस्त शुक्रवार को छप्पन भोग प्रसाद का भोग लगा के महा आरती के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। फिर अगले दिन 27 अगस्त शनिवार को समस्त चौधरी परिवार (गर्ग गोत्रि) द्वारा सुबह भव्य पूजन व रात्रि को दिल्ली के कलाकारों द्वारा जागरण व बीकानेर के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भजन संध्या वह महा प्रसादी का आयोजन होगा। भक्त मंडल ने सभी सती माता के भक्तों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर मां का आशीर्वाद प्राप्त करने का आग्रह किया है।