भगवान परशुराम की दैनिक उपासना पुस्तक का विमोचन
बीकानेर । छह न्याति ब्राह्मण महासंघ द्वारा परशुराम दैनिक उपासना पुस्तक का विमोचन महन्त विमर्शानंद के कर कलमों से किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष भवर लाल व्यास ने बताया कि इस पुस्तक में भगवान परशुराम की दैनिक उपासना विधि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गयी है। इस मौके पर पारस नारायण शर्मा कुंदन मल बोहरा बनवारी लाल शर्मा सावर लाल उपाध्याय , राजेन्द्र शर्मा आशा राम पारीक शिव शंकर, गजानन्द शर्मा जतिन सहल जय दयाल पंचारिया ओमप्रकाश शर्मा एडवोकेट ओम शर्मा सुनील व्यास मधुप शर्मा शामिल रहे।