इस दिन आएंगे शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला और अन्य मंत्री व बोर्डों के अध्यक्ष
बीकानेर, 24 अगस्त। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला गुरुवार को प्रातः 4.10 बजे बीकानेर पहुचेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के पश्चात् रात्रि 11.20 बजे रेलमार्ग से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
*ये भी आएंगे 👇
बंजर भूमि और चरागाह विकास बोर्ड अध्यक्ष*
बंजर भूमि एवं चारागाह विकास बोर्ड अध्यक्ष श्री संदीप सिंह चौधरी बुधवार रात्रि 9:40 बजे रेल मार्ग से जयपुर से प्रस्थान कर गुरुवार प्रातः 5 बजे बीकानेर पहुंचेंगे।
श्री संदीप सिंह चौधरी प्रातः 10 बजे राजस्थान एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी के आवास पहुंचकर उनकी माता को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
बंजर भूमि एवं चारागाह विकास बोर्ड के अध्यक्ष दोपहर 1 बजे जिला कलक्ट्रेट सभागार में बंजर भूमि एवं चारागाह विकास से संबंधित विषयों पर समीक्षा बैठक लेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। श्री संदीप सिंह शुक्रवार प्रातः 10 बजे लूणकरणसर में नवनिर्मित राजस्व भवन का लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा प्रातः 11 बजे पल्लू तहसील हनुमानगढ़ के लिए रवाना होंगे।
राज्य महिला आयोग अध्यक्ष*
राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती गुरुवार प्रातः 7 बजे चूरू से रवाना होकर प्रातः 11 बजे बीकानेर पहुंचेंगी तथा यहां स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के पश्चात् सायं 4 बजे चूरू के लिए प्रस्थान करेंगी।
विशेष योग्यजन आयुक्त*
राज्य विशेष योग्यजन आयुक्त उमा शंकर शर्मा गुरुवार को जयपुर से प्रातः 7 बजे सड़क मार्ग से प्रस्थान कर बीकानेर आएंगे तथा राजस्थान एग्रो इंडस्ट्रीज डवलपमेंट बोर्ड अध्यक्ष श्री रामेश्वर डूडी के आवास पहुंचकर उनकी माताजी के निधन पर संवेदना व्यक्त करेंगे। श्री शर्मा दोपहर 12 बजे हनुमानगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे।
विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे केश कला बोर्ड अध्यक्ष*
केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत गुरुवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। गहलोत चारणवाला, कतरियासर और बीकानेर में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। केश कला बोर्ड अध्यक्ष शुक्रवार सुबह 8 बजे पल्लू के लिए प्रस्थान करेंगे।
भूदान ग्रामदान बोर्ड अध्यक्ष*
राजस्थान भूदान ग्रामदान बोर्ड के अध्यक्ष श्री लक्ष्मण कड़वासरा गुरुवार दोपहर 4 बजे चूरू से प्रस्थान कर सायं 7 बजे बीकानेर पहुंचेंगे और सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।
मध्यप्रदेश के किसान कल्याण और कृषि विकास विभाग मंत्री*
मध्य प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मंत्री श्री कमल पटेल गुरुवार दोपहर 3 बजे रतनगढ़ से प्रस्थान कर देशनोक पहुंचेंगे तथा करणी माता मंदिर के दर्शन के पश्चात बीकानेर आएंगे। श्री पटेल रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। मध्य प्रदेश सरकार के किसान कल्याण मंत्री 26 अगस्त को प्रातः 10 राजस्थान एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी के आवास पहुंचकर उनकी माताजी के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे तथा दोपहर 3 बजे बीकानेर से जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।