BikanerExclusiveSociety

शाकद्वीपीय समाज ने होनहार विद्यार्थियों को बांटी 3.05 लाख की छात्रवृति

बीकानेर। शाकद्वीपीय ब्राह्मण उच्च शिक्षा समिति ने प्रदेश के होनहार बालक बालिकाओं को तीन लाख पांच हजार की छात्रवृति व प्रोत्साहन राशि वितरित की । सविता साहुकारी समिति को समर्पित इस चतुर्थ संस्करण में भगवान भास्कर, मां सरस्वती की पूजा अर्चना के बाद समिति के स्व. गोपाल दास शर्मा, स्व. लालचंद शर्मा व स्व. पं. रामदेव शर्मा को नमन किया गया ।
श्री श्यामौजी वसंज मूंधाड़ा भोजक सेवगान बगीची परिसर में रेलवे के एडीआरएम निर्मल कुमार शर्मा और बीकानेर के अतिरिक्त जिला समन्वयक गजानंद सेवग के मुख्यातिथ्य में संपन्न और बीएसएनएल के पूर्व महाप्रबंधक महेश भोजक की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुए। कार्यक्रम में जयपुर के तोलाराम भोजक, नागौर के दिनेश शर्मा, फतेहपुर के रविशंकर भोजक, सरदार शहर के राजीव भोजक, बंगलौर के कमल किशोर भोजक विशेष अतिथि थे।

पर्वतारोही आर. के.शर्मा ने समिति के उद्देश्य की संपूर्ण जानकारी देते हुए बीकानेर से बाहर के आए विधार्थियों का परिचय करवाते हुए आज के आयोजन को संचालित किया ।
मुख्यअतिथि एडीआरएम निर्मल कुमार शर्मा ने कहा कि जो समाज अपने विद्यार्थियों के लिए उनके बेहतर भविष्य के लिए अंशदान के द्वार खोलता है उसका समुचित विकास होता है और ऐसे आयोजन समाज के बालको में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ाते है । बीकानेर जिला शिक्षा निदेशालय में अतिरिक्त जिला समन्वयक गजानंद सेवग ने कहा कि जो विद्यार्थी अपने लक्ष्य को निर्धारित करके सिर्फ एक ही तरफ अपना ध्यान केंद्रित करता है वो सफल होता है और इसमें आपको दृढ़ता से लगना होगा।

कार्यक्रम में नागौर से दिलीप भोजक, जयपुर से डॉ.सोमकान्त भोजक, राजस्थान प्रांतीय ब्राह्मण महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष सत्यदीप शर्मा, राजलदेसर से दीनदयाल सहित बीकानेर से सूर्यप्रकाश शर्मा, पुरुषोत्तम लाल सेवक, संजय शर्मा, श्रीलाल सेवग, शकुंतला शर्मा, उर्मिला शर्मा, संध्या शर्मा, बजरंगलाल सेवग, श्रीराम शर्मा, पूनमचंद, विजय शंकर शर्मा, विनोद भोजक, गोपाल कृष्ण भोजक, राजेश शर्मा, रविंद्र शर्मा, राजकुमार भोजक, चंद्रकांत शर्मा, देवेंद्र कुमार शर्मा, प्रहलाद दास सेवग, नन्दलाल सेवग, दुर्गादत्त भोजक, कैलाश शर्मा, जैनेन्द्र, पुरूषोत्तम शर्मा, गिरधर पंडित शर्मा सहित नागौर, रेण, सुजानगढ़, मेड़ता सिटी, राजलदेसर, लाडनू सहित विभिन्न स्थानों से प्रतिनिधि सम्मिलित हुए । आभार पार्षद नितिन वत्सस ने ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *