BikanerEducationExclusive

अव्यवस्था : 24 स्कूलों के शिक्षकों को डेढ़ माह से नहीं मिला वेतन

बीकानेर 17 अगस्त। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील से बज्जू क्षेत्र के चारणवाला के शिक्षकों ने संपर्क किया और बताया कि पिछले डेढ़ महीने से हमारे को वेतन नहीं मिल रहा है । पीओ विद्यालय के अधीन पद रिक्त है और पीओ का पद रिक्त होने के कारण और किसी को भी 03 का पावर नहीं दिया गया जिसके कारण जुलाई माह का वेतन आहरित नहीं किया गया। इस प्रकार चारणवाला पीओ क्षेत्र के अंतर्गत 24 विद्यालय के 80 अध्यापकों का वेतन रुका हुआ है।

इस संदर्भ में राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रदेश सलाहकार मंडल के अध्यक्ष सुभाष आचार्य ने CBEO रामगोपाल शर्मा से संपर्क किया और उनको इस संबंध में अपनी चिंता व्यक्त की । CBEO शर्मा ने आश्वासन दिया और कहा कि जल्द ही इस संदर्भ में व्यवस्था करके इन अध्यापकों का वेतन जारी करवाता हूं और निकट भविष्य में इस प्रकार की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी।

इस दौरान राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के सुभाष आचार्य,यतीश वर्मा,आनंद पारीक,गोविंद भार्गव, अंजुमन आरा,भंगा सिंह यादव,रामरतन उपाध्याय आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *