रक्षा – द सेवियर ने कोरोना वाॅरियर्स पुलिस फोर्स की सराहना की
बीकानेर। रक्षा द सेवियर के राष्ट्रीय परिवार ने कोरोना वाॅरियर्स पुलिस फोर्स की सराहना की है। संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष इंदु राजपूत ने राजस्थान पुलिस दिवस पर जवानों की सलामती के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की है। राजपूत ने कहा कि ईश्वर हमेशा जवानों की रक्षा करे। कोरोना जैसी महामारी में हमारी पुलिस फोर्स ने एक ईश्वरीय शक्ति की तरह अपने होंसले का परिचय दिया है । वो सिर्फ सराहनीय ही नहीं बल्कि वन्दनीय है । समस्त रक्षा परिवार पुलिस फोर्स के बेहतर स्वास्थ्य की कामना करता है। रक्षा द सेवियर के राजस्थान संरक्षक अरविंद सिंह राठौड़ ने भी राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि तपते रेगिस्तान में कोरोना से लोहा लेते पुलिस के जवानों के हौसले और अदम्य साहस को हमेशा याद रखा जाएगा।