ExclusiveRajasthanSociety

पिलानी के ग्रामीणों ने ‘विज्ञान गांव की ओर’ कार्यक्रम के बारे में जाना

*आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सीरी ने निकाली तिरंगा यात्रा*

पिलानी,14 अगस्त। आजादी का अमृत महोत्सव” के उपलक्ष्य में 13 अगस्त 2022 को प्रशासन नियंत्रक श्री जय शंकर शरण के नेतृत्व में संस्थान के सहकर्मियों ने तिरंगा यात्रा निकाली। यह यात्रा सीरी (CEERI) से झुंझुनू जिले की सूरजगढ़ तहसील के बिजौली गांव तक निकाली गई।अधिकारियों ने ग्रामवासियों को “आजादी का अमृत महोत्सव” के संबंध में बताते हुए संस्थान द्वारा आरंभ किए गए कार्यक्रम “विज्ञान गांव की ओर” के संबंध में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी। ग्रामवासियों को संस्थान द्वारा किसानों के लिए किए जा रहे शोध कार्यों एवं अन्य गतिविधियों से भी अवगत कराया गया।


इस अवसर पर प्रशासन नियंत्रक जय शंकर शरण ने अमृत महोत्सव के बारे में जानकारी देते हुए जन समुदाय को बताया कि हमारा देश अपने स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे कर रहा है। इसी उपलक्ष्य में देशभर में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है और हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत देशवासी जोर शोर से इस अभियान में जुटे हैं। उन्होंने कविता के माध्यम से तिरंगे के तीनों रंगों और चक्र का महत्व बताया। उन्होंने बताया कि हमारा देश हर क्षेत्र में आत्म निर्भर बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि गांवों और किसानों के आत्मनिर्भर बनने के बिना यह संभव नहीं है।

इस अवसर पर सुनील कुमार मित्तल, वरिष्ठ अधीक्षण अभियंता और डॉ विजय चटर्जी, वरिष्ठ वैज्ञानिक ने संस्थान द्वारा विज्ञान गांव की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत चलाए जा रहे संक्षिप्त तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। मुख्य वैज्ञानिक डॉ शशिकांत सदिस्तप और प्रशासनिक अधिकारी महेंद्र सिंह आदि अधिकारियों ने भी सभा को संबोधित किया। ग्राम वासियों ने सीएसआईआर- सीरी की तिरंगा यात्रा का स्वागत करते हुए सीरी द्वारा किए जा रहे शोध कार्यों और ‘विज्ञान गांव की ओर’ कार्यक्रम की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *