BikanerSociety

मासूम भामाशाहों ने कोरोना से जंग में दान की गुल्लक, राजीव यूथ क्लब को सौंपी अपनी बचत

बीकानेर। कोरोना की जंग यूं तो प्रशासन से लेकर समाज का हर व्यक्ति अपने स्तर पर कुछ ना कुछ सहयोग करने में जुटा है, पर संकट की इस घड़ी में दो मासूस बच्चों ने भी अपनी गुल्लक में जमा किए पैसे सेवा के काम के लिए सौंप दिए। राशि भले छोटी हो, पर अहसास बड़ा है, यही साबित किया सर्वोदय बस्ती के मेघवालों के मोहल्ला निवासी दो छोटे बच्चों ने। 7 वर्षीय जसवीर देवड़ा और 2 वर्षीय निकुंज देवड़ा ने गुरूवार को राजीव यूथ क्लब को मास्क बांटते देखा तो वे खुद को रोक नहीं पाए और क्लब को अपनी गुल्लक भेंट कर दी। जसवीर देवड़ा कहते हैं कि वे चाहते हैं कि लोग सुरक्षित रहे और इसीलिए उन्होंने अपनी बचत की राशि क्लब को सौंपी है ताकि इस पुनीत कार्य में वे भी सहयोग दे सकें। क्लब के अध्यक्ष अनिल कल्ला ने दोनों मासूम भामाशाहों के इस संकल्प की सराहना करते हुए कहा कि इस संकट में कोई भी अकेला नहीं है, इन बच्चों ने 11 हजार 830 रुपए भेंट किए हैं इसका उपयोग सुरक्षा उपकरण क्रय करने में किया जाएगा। इस भेंट में इन बच्चों की भावनाएं छुपी है। मदद को उठे ये छोटे हाथ दर्शाते हैं देश की भावी पीढ़ी कितनी संवेदनशील है और हम मिलकर इस लड़ाई को निश्चित रूप से जीत लेंगे।  
बच्चों की ओर से दी गई भेंट पर बच्चों के दादाजी ओम देवड़ा और मनोज देवड़ा कहते हैं कि दया, परोपकार का भाव हमारी सांस्कृतिक विरासत है और इन बच्चों ने इसी परम्परा को अपनाया है।
मास्क वितरण कार्यक्रम आयोजित
राजीव यूथ क्लब की तरफ से गुरूवार को सर्वोदय बस्ती स्थित मेघवालो के मोहल्ले में मास्क वितरित किए गए।  कार्यक्रम में राजकुमार किराडू, सुरेश व्यास, उर्मिला सुथार, मुरली रामावत, ओम देवड़ा, सत्यनरायण देवड़ा और शिव शंकर बिस्सा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *