BikanerCrimeExclusive

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 10 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना नयाशहर की जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई

बीकानेर नयाशहर पुलिस ने आज सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । पुलिस अधीक्षक योगेश यादव व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बीकानेर अमित कुमार के निर्देशन में वृत्ताधिकारी वृत्त नगर बीकानेर दीपचन्द के सुपरविजन में थानाधिकारी गोविन्दसिंह के नेतृत्व में 11 अगस्त को उप निरीक्षक देवेन्द्र सोनी मय टीम गश्त पर थे । गश्त के दौरान एस. आई. देवेन्द्र सोनी को मुखबिर की पुख्ता इत्तिला मिली कि पंडित धर्मकान्टा के पास सर्वोदय बस्ती में सार्वजनिक स्थान पर कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं । इस पर नया शहर थाना पुलिस ने आरोपीगण 01. जावेद पुत्र शोकत अली जाति मुस्लमान उम्र 52 साल निवासी मुक्ताप्रसाद रोड सर्वोदय बस्ती बीकानेर 02. छोटूदास पुत्र छुतारूदास जाति स्वामी उम्र 26 साल निवासी प्रतापगंज जिला सिपोल बिहार हाल गद्दापापड फैक्ट्री पूगल रोड बीकानेर 03. फिरोज पुत्र तेजुखां जाति मुसलमान उम्र 55 साल निवासी हुसैनी मस्जिद चौखुंटी फाटक के पास बीकानेर 04. शकिल अहमद पुत्र शोकत अली जाति मुस्लमान उम्र 24 साल निवासी गैरसरियों का मोहल्ला फडबाजार बीकानेर 05. मुकेश माली पुत्र हरिराम जाति माली उम्र 36 साल निवासी बागवानों का मोहल्ला पीएस सदर बीकानेर 06. श्रीकान्त पुत्र गोपालकृष्ण जाति मेहता उम्र 35 साल निवासी सोनू मोनू स्कूल मुक्ताप्रसाद बीकानेर 07. अमन पुत्र रफीक जाति मुसलमान उम्र 23 साल निवासी गैरसरियों का मोहल्ला फडबाजार बीकानेर 08. मुराद पुत्र रसुलखां जाति मुसलमान उम्र 45 साल निवासी भुट्टों का बास पीएस सदर बीकानेर 09. शमशेर पुत्र गुलशेर जाति सिंधी मुसलमान उम्र 35 साल निवासी पंजाबगीरों का मौहल्ला पीएस सदर बीकानेर व 10. युसुफ पुत्र मनफूलखां जाति मुस्लमान उम्र 56 साल निवासी एफसीआई गोदाम के पास इंद्रा कॉलोनी पीएस बीछवाल बीकानेर को अदम इदखाल जमानत गिरफ्तार कर लिया। साथ ही आरोपियों के कब्जा से 52 पत्ते ताश के व कुल नगद जुआ राशि 54970/- रूपये बरामद किए। आरोपियों के खिलाफ थाने में अभियोग दर्ज कर लिया गया है।

यह पुलिस टीम रहीं शामिल

1. गोविन्दसिंह पु. नि. थानाधिकारी पीएस नयाशहर जिला बीकानेर। 2. देवेन्द्र सोनी उनि, पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर।

3. कालूराम सउनि पीएस नयाशहर जिला बीकानेरा

4. हंसराज हैड कानि 32 पीएस नयाशहर जिला बीकानेर।

5. जुबेर कानि. 1705 पीएस नयाशहर जिला बीकानेर।

6. जयप्रकाश कानि. 1329 पीएस नयाशहर जिला बीकानेर। 7. गणेशाराम कानि. 1607 पीएस नयाशहर जिला बीकानेर। 8. किशनलाल कानि. 2116 पीएस नयाशहर जिला बीकानेर। 9. मनोज कानि. 762 पीएस नयाशहर जिला बीकानेर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *