सेवा और मैत्री में बढ़ोतरी के लिए हुई रोटरी रॉयल्स की स्थापना
रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स का पहला शपथ ग्रहण आयोजन
बीकानेर, 7 अगस्त। रोटरी अंतर्राष्ट्रीय के डिस्ट्रीक्ट 3053 के तहत रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स आज अपना पहला शपथ ग्रहण आयोजन समारोह पूर्वक मनाने जा रहा है।
इस अवसर पर आप पत्रकारों को यह बताते हुए परम हर्ष हो रहा है कि नवगठित क्लब में आज 75 से अधिक सम्मानित लोग सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं इसमें कुछ पूर्व रोटेरियंस तथा नए साथियों ने सदस्यता ली है। रोटरी क्लब रॉयल्स का मुख्य उद्देश्य मैत्री भाव बनायें रखने के साथ-साथ समाजसेवा के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना है। क्लब इसी उद्देश्य के साथ अपनी पहली कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के उपलक्ष्य में चार सेवा प्रकल्पों को पूरा करने जा रहा है। इन सेवा प्रकल्पों में जिला एसडीएम सेटेलाइट अस्पताल में 1 वार्ड का नवीनीकरण करते हुवे सुसज्जित किया है, सादुल स्पोर्ट्स स्कूल में एक जल मंदिर का निर्माण करवाया जा चुका है; बीकानेर के धार्मिक पर्यटन स्थल माता वैष्णो देवी के मंदिर में भी बीकानेर में आने वाले पर्यटकों के लिए एक यादगार छवि सेल्फी प्वाइंट निर्माण के साथ लेकर जाने का प्रकल्प भी पूरा किया गया है इसके साथ ही जिला एसडीएम अस्पताल सेटेलाइट में जल मंदिर के निर्माण हेतु भूमि पूजन भी सोमवार सुबह किया जाएगा।
रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स द्वारा अपने 4 माह के कार्यकाल में तीन विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण कार्यक्रम पूरा कर चुका है जिसमें लगभग 700 पौधों का रोपण किया गया है यह पौध केवल लगाई नहीं गए हैं वरन इनकी निरंतर बढ़वार के लिए ड्रिप इरिगेशन सिस्टम भी लगाया गया है। साथ स्थापित रोपित किए गए हैं।
अपने प्रथम माह में ही दो सेवा प्रकल्प इस क्लब के द्वारा पूरे किए गए है जिसमें असाध्य रोग कैंसर पर दिल्ली के विषय विशेषज्ञों द्वारा एक विशिष्ट सेमिनार का आयोजन किया गया ताकि इस रोग से दूर रहा जा सके। इसके साथ ही मुरलीधर व्यास कॉलोनी में स्थापित राजकीय अंग्रेजी विद्यालय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में राष्ट्रीय रोवर एंड स्काउट गाइड संस्थान के साथ मिलकर 45 दिनों का एक विशेष ग्रीष्मकालीन से अभिरुचि केंद्र का निर्माण किया गया जिसमें 10 से अधिक कोर्स का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें निरंतर प्रबुद्ध लोगों ने आकर बच्चों से मुखातिब होकर जीवन से जीवन के कुछ विशिष्ट अनुभव साझा किए।
क्लब के आगामी प्रकल्पों में एमजीईएम विद्यालय में ही उन्नत लाइब्रेरी, लावारिश अस्थियोँ का गंगाजी में अस्थि विसर्जन के साथ नेत्र जांच शिविर आयोजन, जरूरतमंद बच्चों की शैक्षिक व्यवस्था, युवाओं हेतु शैक्षिक व आर्थिक उन्नयन कार्यक्रम, बीकानेर के धार्मिक, सामाजिक, व्यावसायिक गतिविधियों में सहभागिता जैसे विषयों के साथ सेवारत रहेगा।
प्रथम कार्यकारिणीः क्लब की नई कार्यकारिणी में क्लब ट्रेनर रोटे आनंद आचार्य, सरंक्षक पद रोटे राजेश बवेजा, रोटे पंकज पारीक के साथ अध्यक्ष पद पर रोटेरियन डॉ मनोज कुड़ी, सचिव पद पर रोटे इंजी राजीव माथुर, उपाध्यक्ष पद पर रोटे शरद कालरा, कोषाध्यक्ष पद पर रोटे मनोज सोलंकी तथा सह सचिव पद पर पुनित बोथरा, सार्जेंट एट आर्म्स पद पर रोटे इंजि विशाल गौड़, मुखपत्र के संपादक पद पर रोटे इंजि विपिन्न लढ्ढा तथा क्लब निदेशक सदस्यता – रोटे सिद्धार्थ सेठिया, रोटरी फाउण्डेशन निदेशक – रोटे पूनमचंद सारस्वत, निदेशक युवा प्रकल्प – रोटे शिव वर्मा, निदेशक पब्लिक इमेज – रोटे ज्योति प्रकाश रंगा, डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन – डॉ एम.एल. दावां, डायरेक्टर सर्विस प्रोजेक्ट – रोटे धीरज गुप्ता तथा डिस्ट्रीक्ट प्रोजेक्ट कॉर्डीनेटर पद पर रोटे हेमंत आसोपा अपनी सेवाएं देंगें।
इन्होंने ग्रहण की सदस्यताः नवगठित क्लब मे डॉ आर.के.धूड़िया, डॉ अशोक डांगी, डॉ एसएन पुरोहित, डॉ सी.एस. मोदी, डॉ दिनेश अग्रवाल, एंकर ज्योतिप्रकाश रंगा, इंजि भुपेन्द्र मिढ्ढा, डॉ विकास पारीक, डॉ बजरंग टाक, डॉ मनोज संवाल, हेमंत आसोपा, सुनील चमड़िया, आशीष चौपड़ा, कशिश गहलोत, करूण गोयल, मुकेश अरोड़ा, नितेश गोयल, पुनित बोथरा, पूनम चंद सारस्वत, पवन वर्मा, रितुराज सोनी, श्रवण सैनी, जगदीश थरेजा, प्रवीण कटारिया, अमित सोलंकि, संजय गेरा, अशोक चौधरी, राजपाल चौधरी, शम्भुदयाल, सीए कुश मुकेश मिश्रा, मनीष सिंघल, विजयशंकर सुथार, ने नये रोटेरियन के रूप मे तथा अनुभवि रोटेरियन के रूप मे डॉ अभिषेक गर्ग, मनीष कालरा, अमित व्यास, समाजसेवी गोपाल अग्रवाल, सुरेश पारीक, डॉ संदीप खरे, अश्विनि मखेचा, उज्जवल गोलछा, डॉ कुलदीप मेहरा, मनीष सोनी, अश्विनि मिढ़ढा, नवीन चौहान, पीयुष श्रृंगारि, अनिल कुक्कड़, आलोक ग्रोवर, डॉ सुनील गेरा सहित 75 से मैत्री व सेवा भाव के लिय एकजुट रहेंगें।