BikanerCrimeExclusiveSociety

बढ़ती अपराधिक गतिविधियों के रोकथाम हेतु थानाधिकारी से रामपुरिया मौहल्ला निवासियों ने लगाई गुहार

बीकानेर । समस्त रामपुरिया मौहल्ला निवासीगण ने क्षेत्र में बढ़ रही अपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम को लेकर सिटी कोतवाली में ज्ञापन दिया। मौहल्लेवासियों ने थानाधिकारी को बताया कि रामपुरिया हवेलियां, पाटे के पास गली, गोलछों की हवेली के साथ वाली गली में दूसरे मौहल्लों के असामाजिक तत्व इकट्ठे हो जाते हैं एवं शराब, सिगरेट आदि पीते हैं। इनको समय-समय पर मौहल्ले वाले भगाते भी है, लेकिन ये वापस आ जाते है।

मौहल्ले वासियों ने कहा कि हैरिटेज रोड पर पुलिस की गश्त प्रदान की जाए ताकि कोई अप्रिय घटना या चोरी आदि ना हो। आज 2 अगस्त को एक खुले बाड़े में तीन लड़के चोरी की नियत से घुस गए। मौहल्लेवासियों ने शोर किया तो वो वहां पर अपनी एक्टिवा छोड़कर भाग छुटे। मौहल्ले वासियों ने एक्टिवा थाने में जमा करवा दी। फिर पुलिस ने उन तीनों नाबालिगो को पकड़ भी लिया। मौहल्लेवासी भी वहां पर पहुंच गए और तीनों नाबालिगों को पुलिस ने पाबंद कर मौहल्लेवासियों की रजामंदी से छोड़ दिया।

भविष्य में ऐसी घटना पर अंकुश लगे एवं असामाजिक तत्वों को यहां जमावाड़ा ना हो इसके लिए मौहल्ले के बृजरतन भोजक, किशन प्रजापत, कुलदीप सुराणा, राजेश तातेड़, राजेन्द्र राखेचा, शांतिलालजी कोचर आदि 10-15 लोग इकट्ठा होकर थाने पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *