सावधान : इतने तापमान पर भी जीवित रहता है कोरोना
बीकानेर। पिछले कई दिनों से इस बात की चर्चा हो रही है कि 45 डिग्री से अधिक तापमान होने पर कोरोना प्रभावहीन हो जाएगा, लेकिन यहीं सावधान रहने की जरूरत है। फ्रांस के वैज्ञानिकों को कोरोना वायरस में 60 डिग्री तापमान पर भी हरकत नजर आई। ऐसे में खासकर राजस्थानियों को इस वहम में नहीं रहना कि हमारे यहां तो टेंपरेचर 45 से अधिक होते ही कोरोना खत्म हो जाएगा। इस अफवाह से बचें और सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना करें। घर पर ही रहना होगा इसका एकमात्र उपाय लॉक डाउन की पालना करना ही है। घर पर ही रहना है बाहर नहीं निकलना है। इस शोध से जुड़ी यह जानकारी ज़ी राजस्थान पर प्रसारित की गई है। हमने जनहित के मद्देनजर इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का प्रयास किया है।
पिछले 21 दिन का लाॅक डाउन का अनुभव बताता है कि घर पर रह कर ही कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है।