ग्रामीण हाट में रक्षाबंधन मेला शुरू
बीकानेर, 27 जुलाई। जिला प्रशासन, उद्यम प्रोत्साहन संस्थान तथा जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में जेएनवी कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में दस दिवसीय रक्षाबन्धन मेले का उद्घाटन बुधवार को हुआ। मेले का उद्घाटन प्रसिद्ध उद्यमी किशन मूधंड़ा, बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी पी पच्चीसिया तथा जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने किया।
जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि मेले में राजीविका के स्वयं सहायता समूह की स्टॉलें, राज्य के उत्कृष्ट उत्पादों की स्टॉले लगाई गई है। इन उत्पादों में हस्त निर्मित राखियां, आर्टीफिशियल ज्वैलरी, बंधेज साड़िया-सूट, चुड़ियां, हैण्डलूम वस्त्र, हैण्डमेड वस्त्र, कॉस्मेटिक्स आईटम, पर्स, साबुन, चॉकलेट्स, कोटा डोरिया साड़िया, खाटा-चूरी का प्रदर्शन एवं विक्रय किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त मेले में खाने-पीने के विविध व्यंजन के साथ-साथ बच्चों के लिए झूले भी लगाये गये है। इस अवसर पर उद्योगपति पवन चांडक, वीरेन्द्र किराड़ू आदि मौजूद रहे।