BikanerExclusiveHealth

इस मामले में न्यूनतम उपलब्धि वाले चिकित्सा अधिकारियों को देंगे चार्जशीट

*जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित*

बीकानेर, 26 जुलाई। पूरे माह में अपने संस्थान पर एक भी प्रसव नहीं करवाने वाले अथवा न्यूनतम उपलब्धि वाले चिकित्सा अधिकारियों को चार्जशीट दी जाएगी। आरोप पत्र का समुचित स्पष्टीकरण ना मिलने तथा उपलब्धि में सुधार ना लाने पर विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने गर्भवतीयों की एएनसी पंजीकरण, चार जांच, नियमित टीकाकरण तथा संस्थागत प्रसव मुद्दे पर सख्त संदेश दिया। उन्होंने बताया कि पुकार कार्यक्रम की बदौलत जिले के स्वास्थ्य सूचकांक उम्र में बड़े सुधार परिलक्षित हुए हैं परंतु कुछ संस्थान अभी भी पिछड़े हुए हैं। उन्होंने सभी मुख्य घटकों के आधार पर सभी ब्लॉक की रैंकिंग करने के निर्देश दिए।

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान उन्होंने योजना अंतर्गत संचालित वाहनों की नियमित मॉनिटरिंग करने, जियो टैगिंग के साथ फोटो शेयर करने तथा ओडीके ऐप में ऑन स्पॉट सूचना संधारित करने के निर्देश सभी ब्लॉक सीएमओ व आरबीएसके नोडल को दिए। उन्होंने आरबीएसके की सभी 14 टीम द्वारा नियमित विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की स्वास्थ्य जांच करवाने तथा सभी वाहनों का भौतिक सत्यापन के निर्देश भी दिए। जिला कलेक्टर ने कोविड टीकाकरण मे उपलब्धि बढ़ाकर शत प्रतिशत लक्षित वर्ग को प्रिकॉशन डोज देने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना की समीक्षा की गई। जिले में क्रमशः प्रथम स्थान, द्वितीय व तृतीय रहने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानेर दामोलाई, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बज्जू व पांचू को जिला कलेक्टर ने शील्ड देकर सम्मानित किया। जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भर्ती रहकर या डे केयर में उपचार लेने वाले समस्त मरीजों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में लाभान्वित किया जाए।

जिला कलेक्टर ने हेल्दी लिवर कैंपेन में की जा रही गतिविधियों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। इससे पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल मीणा ने एजेंडावार समस्त कार्यक्रमों की प्रगति प्रस्तुत की। बैठक में आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता, डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता, डॉ नवल किशोर गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुशील कुमार, डीएनओ मनीष गोस्वामी, नीलम प्रताप सिंह राठौड़, नेहा शेखावत, ईशान पुष्करणा, महेंद्र सिंह चारण, रेणु बिस्सा, डॉ मनुश्री सिंह, सुनील सिंह, समस्त ब्लॉक सीएमओ, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर तथा चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *