AdministrationBikanerExclusive

आधार नामांकन ऑपरेटर के लिए आवेदन आमंत्रित

0
(0)

बीकानेर, 26 जुलाई। जिले के पंचायत समिति, नगरीय क्षेत्र व ग्राम पंचायत एवं समस्त शहरी क्षेत्र में आधार नामांकन व अद्यतन केंद्र स्थापित करने के लिए पात्र व्यक्तियों से आवेदन मांगे गए हैं। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश ने बताया कि आधार नामांकन एवं अद्यतन का कार्य करने हेतु रजिस्ट्रार (सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग) के अधीन नामांकन एजेंसी (राजकॉम इन्फोसिस्टमरू नि०) द्वारा ऑपरेटर को यूआईडीएआई नई दिल्ली से आधार (पंजीकरण एवं अपडेट) विनियम 2016 अनुसार कार्य हेतु आईडी या क्रिडेंशियल जारी कराया जाएगा।

इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन ऑनलाईन स्वयं की एसएसओ आईडी के माध्यम से राजआधार पोर्टल पर 24 अगस्त तक भेज सकता है। त्रुटिपूर्ण आवेदनों को निरस्त कर दिया जायेगा। आवेदनों का अंतिम चयन जिला स्तरीय समिति करेगी। ऑफलाईन आवेदन पत्र विभाग के किसी भी कार्यालय में जमा नहीं होंगे।

आधार केन्द्र के लिए आवेदक की फाईल यूआईडीएआई नई दिल्ली से एक्टिव होने के अगले 15 दिवस में आधार ऑपरेटर्स को 30 हजार रुपये की पेनल्टी सिक्योरिटी राशि राजकॉम्प, जयपुर के बैंक अकाउण्ट में जमा करनी होगी। पात्रता एवं अन्य शर्तें व आधार केन्द्रों हेतु चिन्हित सरकारी परिसरों की सूचना जिले की वेबसाईट पर देखी जा सकती है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply