रीट भर्ती परीक्षा में नकल कराने की फिराक में दो गिरफ्तार
*पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देशन में जेएनवीसी व बीछवाल पुलिस थाना की बड़ी कार्रवाई*
*102 डिवाइस सिम, बैटरी, 04 मक्खी, चिमटी व अन्य नकल के उपकरण जब्त*
*बड़े नेटवर्क के खुलने की संभावना*
बीकानेर । बीकानेर पुलिस ने शनिवार को रीट भर्ती परीक्षा में नकल कराने की फिराक में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश व जिला एसपी योगेश यादव द्वारा रीट भर्ती परीक्षा 2022 में नकल संबंधी गतिविधियों को रोकने के लिए बीकानेर पुलिस को निर्देशित कर दिया गया था। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार के सुपरविजन में जिला विशेष टीम बीकानेर व जेएनवीसी व बीछवाल थाने की संयुक्त टीम ने कार्रवाई कर परीक्षा में नकल करने वाले गैंग की विश्वसनीय सूचनाए जुटाई। फिर पुलिस निरीक्षक महेन्द्र दत्त शर्मा टीम सहित, व्यास कॉलोनी थानाधिकारी महावीर बिश्नोई व बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा के नेतृत्व में सूचना के आधार पर रीट भर्ती परीक्षा 2022 में नकल कराने की कोशिश करने वाले गिरोह में शामिल 02 लोगों को दबोच लिया। दोनों मुल्जिम दिनेश कुमावत व प्रदीप चौधरी को गिरफ्तार किया गया। मुल्जिमान के कब्जे से नकल सामग्री दो डिवाईस, 4 मक्खीनुमा ईयरफोन, एक वैब कैमरा, 02 सिम व अन्य नकल सम्बंधी दस्तावेज बरामद की गई। इस पर जेएनवीसी थाने में प्रकरण दर्ज किया। मामले में मनोज शर्मा द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है। प्रारम्भिक जांच में पता चला है कि मुल्जिमानो द्वारा रीट परीक्षा में नकल करवाने की तैयारी थी, लेकिन पुलिस की सजगता व निगरानी से आरोपी अपने मनसुबो में कामयाब नहीं हो पाये व पुलिस द्वारा दबोच लिया गया।
कार्रवाई करने वाली टीम में ये थे शामिल
01 श्री महेन्द्र दत्त शर्मा पुनि प्रभारी डीएसटी बीकानेर
02. श्री महावीर विश्नोई पुनि थाना प्रभारी पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर
03. श्री मनोज शर्मा पुनि थाना प्रभारी पुलिस थाना बीछवाल बीकानेर।
04. श्री मनोज यादव उनि, जेएनवीसी, 05. श्री रामकरण सिंह उनि, 06. जयसिंह सउनि, 07. कानदान हैडकानि, 08 दीपक यादव हैंडकानि, 09. श्री रोहिताश भारी हैड कानि, 10 श्री महावीरसिंह हैड कानि, 11 श्री दीलीपसिंह
हैड कानि लखविन्द्रसिंह कानि 12 वासुदेव कानि, 13. देवेन्द्र कानि, 14. सवाई सिंह कानि, 15. अमृतलाल कान, 16 रामनिवास कानि, 17. रघुवीर कानि, 18. योगेन्द्र 19. पुनम डीआर