10 वीं सीबीएसई रिजल्ट में आर एस वी के विद्यार्थी अव्वल
बीकानेर । सीबीएसई द्वारा 10th बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। गत 21 वर्षों की परंपरा को निर्वाह करते हुए आर एस वी के विद्यार्थियों ने 100% परीक्षा परिणाम दीया है। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती निधि स्वामी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि 275 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था। विद्यालय के 18 विद्यार्थियों ने 95% से अधिक 64 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक 141 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक तथा 205 विद्यार्थियों ने 70% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय के नाम को गौरवान्वित किया है।
हर्ष श्री तथा वंशिका बारठ ने 98.8% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम तथा बीकानेर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है*। द्वितीय स्थान पर भी रूहान मुंड तथा सोनू ने 98% अंक प्राप्त किए है। तेजस्वी शेखावत ने 97.8%, स्नेहा मेहनोत ने 96.8%, पियूष चंदनानी 96.6%, ओजस्विनी दुबे 96.6%, गर्वित चावला 96.6%, जागृति कड़ेला 96%, नैतिक चौधरी 96%, रामिया पाठक 96%, वंश खत्री 95.6%, सुनिधि जैन 95.6% , सुरुचि 95.6%, जयवर्धन सिंह 95.4%, वंशिका शेखावत 95.4% खुशी राठौड़ ने 95% अंक प्राप्त किए । हर्ष श्री तथा वंशिका बारठ अंग्रेजी विषय में 100% अंक तथा रूहान मुंड एवं अनुष्का बंसल ने सामाजिक विज्ञान विषय में 100% अंक प्राप्त कर विद्यालय के गौरव को बढ़ाया है।
विद्यार्थियों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए आर एस वी ग्रुप ऑफ स्कूल के सीएमडी श्री सुभाष स्वामी ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने बताया कि विद्यालय में 98.8% प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे विद्यार्थियों को विद्यालय के नियमानुसार 100% स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। प्रथम 10 स्थानों पर रहे विद्यार्थियों को भी क्रमानुसार स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी । विद्यालय में अध्ययन कर रहे तथा विद्यालय की कक्षा 11th में प्रवेश लेने वाले उन समस्त विद्यार्थियों को भी नियमानुसार स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी जिनके कक्षा 10th में 80% से अधिक अंक है। विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की गई कि विज्ञान, वाणिज्य एवं कला वर्ग मैं अध्ययन प्रारंभ करवा दिया गया है तथा सीमित स्थान पर बाहर के विद्यार्थियों को भी प्रवेश प्रदान किया जा रहा है । विद्यार्थियों ने विद्यालय आकर अपने अध्यापक-अध्यापिकाओं के साथ अपनी खुशी को प्रकट किया तथा मिठाई खिलाई।