… ताकि उद्योग स्थापित करने में आ रही बाधाओं को किया जा सके दूर
*इन्वेस्ट बीकानेर के एमओयू-एलओआई का हो समयबद्ध क्रियान्वयन*
*जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित*
बीकानेर, 22 जुलाई। इन्वेस्ट बीकानेर समिट के दौरान हुए एमओयू-एलओआई के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक शुक्रवार को जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में 12 जनवरी को इन्वेस्ट बीकानेर समिट आयोजित हुई थी। इसमें 127 एमओयू-एलओआई पर हस्ताक्षर हुए। इनमें से 32 का क्रियान्वयन हो चुका है।
अगले चरण में 50 एमओयू-एलओआई से संबंधित कार्य शीघ्र प्रारंभ हों, इसके लिए समन्वित प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि उद्यम स्थापित करने में किसी अन्य विभाग से समन्वय की आवश्यकता है, तो जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र द्वारा सहयोग किया जाए, जिससे उद्योग स्थापित करने में आ रही बाधाओं को दूर किया जा सके।
जिला कलेक्टर ने कहा कि इन्वेस्ट समिट के दौरान किए गए करारों के क्रियान्वयन से जिले में बड़ा निवेश होगा। ऐसे में सभी करार समयबद्ध क्रियान्वित हो यह सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान राजस्थान औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन (आरआईपीएस) की बैठक भी आयोजित की गई। बैठक में रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक प्रवीण कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी और उद्योगपति मौजूद रहे।