यहां इस तिथि तक सड़क नहीं बनी तो बेरिकेड्स लगा कर रोक देंगे रास्ता
बीकानेर । भारतीय जनता पार्टी के जस्सूसर मण्डल के पूर्व अध्यक्ष जे.पी. व्यास व पार्षद प्रतिनिधि जुगल आचार्य के नेतृत्व में आज शुक्रवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता एवं अधीक्षण अभियन्ता आशीष गुप्ता से एक शिष्टमंडल मिला।
शिष्टमंडल में जे पी व्यास ने जस्सूसर गेट की मुख्य सड़क का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पिछले 6 माह से फर्म रूपचन्द मोहनलाल से छोटूमोटू जोशी तक एक सड़क के टुकड़े को राजनैतिक द्वेषता के कारण अधूरा छोड़ दिया है। इससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पार्षद प्रतिनिधि जुगल आचार्य ने कहा कि यदि कल तक सड़क का निर्माण नहीं किया जाता है तो बेरीकेड्स लगाकर रास्ता रोक दिया जाएगा और उस समय खोला जाएगा जब सड़क का निर्माण कार्य चालू होगा।


अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता माथुर से समस्या को सुनकर अधीक्षक अभियन्ता आशीष गुप्ता ने तत्काल प्रभाव से आदेश करते हुए शिष्टमंडल के साथ ही सम्बधित सहायक अभियन्ता एवं कनिष्ठ अभियन्ता को भेजकर साइड का अवलोकन करवाया और आज रात को ही कार्य चालू करने का आश्वासन दिया और कहा कि आज रात को ही कार्य चालू कर दिया जाएगा ।
व्यास ने कहा यदि कल तक कार्य चालू नहीं होगा रास्ता रोकने मे जनता को जो परेशानी होगी उसकी समस्त जिम्मेदारी सार्वजनिक निर्माण विभाग नगर खण्ड की होगी।
व्यास, पार्षद प्रतिनिधि जुगल आचार्य, पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश चौहान, महामंत्री चोरूलाल सुथार जेईएन के साथ जाकर मौका देखा और जेईएन ने कहा कि तत्काल प्रभाव से कार्य चालू हो जाएगा।
शिष्टमंडल में मिलने वालों में चोरूलाल सुथार, दिनेश चौहान, कमल सांखला, राजकुमार पारीक आदि पदाधिकारी मौजूद थें।