BikanerExclusiveIndia

खराब मौसम और बर्फबारी फिर भी नहीं रूके और पहुंच गई लेह लद्दाख

बीकानेर । खराब मौसम और जमा देने वाली बर्फीली हवाओं ने हौसलों के कदमों को डिगने नहीं दिया। जी हां, टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन, जमशेदपुर द्वारा आयोजित 50 साल से ज्यादा उम्र की 11 महिलाओं का एक समूह ट्रांस हिमालयन अभियान को पूरा करने के लिए शक्तिशाली हिमालय पर्वतमाला को पार करने के मिशन पर है, जिसे सबसे कठिन ट्रेकिंग अभियान में से एक माना जाता है । आर के शर्मा ने बताया कि पर्वतारोही पद्म भूषण पुरस्कार विजेयिनी बछेंद्री पाल के नेतृत्व में टीम पांच हजार किलोमीटर की दूरी तय करने के लक्ष्य के करीब है ।

दल की सदस्य बीकानेर निवासी व जिला भाजपा उपाध्यक्ष डा. सुषमा बिस्सा ने बताया कि इस दौरान 18400 फिट ऊंचे फरांगला दर्रा पार करते हुए स्पिति क्षेत्र से लेह क्षेत्र में पहुंचे। इस दौरान खराब मौसम, बरसात, बर्फबारी व टूटे रास्तों के कारण काफी दिक्कतें आई लेकिन दल की सदस्याएं पूरे जोश के साथ अंतिम पड़ाव की ओर अग्रसर है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *