BikanerEducation

नगर स्थापना दिवस : चित्रकला, मेहंदी-माण्डना, निबंध, कविता एवं कहानी प्रतियोगिता होगी ऑनलाइन

0
(0)

बीकानेर| नगर वैभव को समर्पित थार विरासत संस्थान की ओर से गत वर्षो की भांति ही नगर स्थापना दिवस साहित्यिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से मनाया जाएगा | नगर के 533वें स्थापना दिवस के आयोजन थार विरासत द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना के चलते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से आयोजित करवाए जाएंगे | नगर स्थापना समारोह के आयोजन समन्वयक कमल रंगा ने बताया कि आयोजन के संयोजक युवा शाइर क़ासिम बीकानेरी होंगे एवं सह संयोजक संस्कृतिकर्मी शिवशंकर भादाणी रहेंगे एवं विभिन्न तरह के आयोजनों के अलग प्रभारी हरिनायायण आचार्य होंगे |     आयोजन के तहत कक्षा आठवीं तक के बालक बालिकाओं के लिए बाल चित्रकला प्रतियोगिता रखी गई है | इसी तरह कक्षा 8 से लेकर कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए हिंदी,राजस्थानी एवं उर्दू भाषा में कहानी एवं कविता प्रतियोगिता रखी गई है | इसी क्रम में निबंध प्रतियोगिता महाविद्यालय स्तर के छात्र छात्राओं के लिए रखी गई है | साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए विशेष रूप से सांस्कृतिक महत्व की मेहंदी माण्डना प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है | सभी प्रतियोगियों को नीचे दिए गए ईमेल एड्रेस (ई मेल पते)या निम्न व्हाट्सएप नंबर पर अपनी प्रतियोगिता संबंधित कृति एवं रचना 24 अप्रैल 2020 शाम 4:00 बजे तक अनिवार्य रूप से भेजनी होगी |  बाल चित्रकला किसी भी विषय पर चित्र बना सकते हैं |बालक अपनी कक्षा व चित्र दिए गए माध्यम से भेज सकते हैं | निबंध एवं कहानी की शब्द सीमा 500 से 600 तक की हो इसी तरह कविता सिर्फ एक कविता( अधिकतम 20 पंक्तियां) ही भेजनी है और मेहन्दी माण्डना प्रतिभागी अपना नाम और दिनांक सहित अपनी कृति अंतिम तिथि तक उपरोक्त दिए गए ई-मेल और व्हाट्सएप नंबर पर भेजें | थार विरासत द्वारा आयोजित इस समारोह की सहयोगी संस्था श्रीमती कमला देवी-लक्ष्मी नारायण रंगा ट्रस्ट रहेगा एवं ट्रस्ट द्वारा कोरोना के वातावरण के समाप्त होने पर सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को एक समारोह के तहत सम्मानित करते हुए सम्मानपत्र, स्मृति चिन्ह आदि अर्पित किए जाएंगे |  सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय,तृतीय एवं सांत्वना सम्मान से प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा |  इसके लिए अलग अलग क्षेत्रों के निर्णायकों द्वारा विजेताओं के नाम घोषित किए जाएंगे | 

…………………………………………..

Note – कविता, कहानी एवं निबंध नगर वैभव या कोरोना संबंधित अनुभव पर केंद्रित होने चाहिए जबकि मेहंदी मांडना किसी भी आकृति के बनाए जा सकते हैं| अपनी कृति या रचना निम्नलिखित ईमेल एड्रेस और व्हाट्सएप नंबर पर भेजें |

1. क़ासिम बीकानेरी ईमेल [email protected] व्हाट्सएप 8561814522

2. राजेश रंगा ईमेल [email protected] व्हाट्सएप 7014156622

3. हरि नारायण आचार्य ईमेल [email protected] व्हाट्सएप 9414139198

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply