BikanerExclusiveHealth

जल स्रोतों की सफाई व हेपेटाइटिस स्क्रीनिंग में आएगी तेजी

0
(0)

हेल्दी लिवर कैंपेन को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

बीकानेर, 18 जुलाई। हेपेटाइटिस से बचाव तथा स्वस्थ लीवर के लक्ष्य के साथ प्रदेशभर में संचालित हेल्दी लिवर कैंपेन में बीकानेर जिले में अब तक हुई प्रगति की समीक्षा बैठक स्वास्थ्य भवन सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल द्वारा जारी निर्देशों की जानकारी दी गई। अभियान के नोडल अधिकारी डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता ने समस्त समयबद्ध गतिविधियों को तय टाइमलाइन अनुसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल आने वाले मरीजों की आवश्यकता अनुसार हेपेटाइटिस को लेकर स्क्रीनिंग करने, जेल परिसरों में कैदियों की स्क्रीनिंग करने, अन्य हाई रिस्क समूहों की स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने अब तक प्राप्त रिपोर्ट भी साझा की।

एपिडेमियोलॉजिस्ट नीलम प्रताप सिंह राठौड़ ने अभियान को लेकर जारी रिपोर्टिंग प्रपत्र की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जल स्रोतों की सफाई, सेंपलिंग इत्यादि में श्रेष्ठ कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों को राज्य स्तर से सम्मानित किया जाएगा।
आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पुकार कार्यक्रम, शक्ति दिवस, सुरक्षित मातृत्व अभियान तथा एमसीएचएन दिवस पर आने वाली गर्भवतीओ की हेपेटाइटिस को लेकर स्क्रीनिंग की जा रही है। साथ ही पॉजिटिव पाई गई गर्भवतियों के सुरक्षित प्रसव की प्लानिंग भी जारी है।

जिला टीबी अधिकारी डॉ चंद्रशेखर मोदी ने एचआईवी तथा टीबी के मरीजों के साथ-साथ कैदियों में हेपेटाइटिस नियंत्रण की जानकारी दी। जिला आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य द्वारा अभियान को लेकर की जा रही प्रचार प्रसार गतिविधियों, डिजिटल जागरूकता अभियान इत्यादि की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुशील कुमार, यू पी एम नेहा शेखावत, डीपीसी इंद्रजीत सिंह ढाका, रविंद्र सिंह शेखावत, सभी ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी मौजूद रहे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply