ताकि रोका जा सके श्रमिकों का पलायन
बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल द्वारा कोरोना आपदा के कारण उद्योगों पर आए संकट हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सुझाव दिए । सुझाव देते हुए बताया कि लोकडाउन के कारण ज्यादातर इकाइयां बंद पड़ी है और केंद्र सरकार के निर्देशों की पालना करते हुए पिछले माह का वेतन श्रमिकों को दिया गया लेकिन अब जो इकाइयां ईएसआई से पंजीकृत है उनके श्रमिकों का वेतन लोकडाऊन के दौरान जो अवकाश है उसको नियमानुसार भुगतान ईएसआई से करवाया जाए । साथ ही सभी औद्योगिक इकाइयों को लोकडाऊन खुलने से कम से कम 5 दिन पहले खोला जाए ताकि श्रमिकों को विश्वास में लेकर पलायन को रोका जा सके । साथ ही बीकानेर में गजनेर रोड़ स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम के मुख्य कार्यालय में 24 कमरे बने हुए हैं उसमें ईएसआई के हॉस्पिटल को शुरू करवाया जाए ताकि श्रमिकों को इसका लाभ मिल सके ओर इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा 2019 की नई औद्योगिक नीति में पुराने उद्योगों को भी शामिल किया जाए ताकि पुराने उद्योगों को भी नीतियों का लाभ मिल सके और राहत प्राप्त हो सके ।