नेतृत्व की क्षमता का हो विकास: डॉक्टर बिस्सा
*अलंकरण समारोह का आयोजन*
बीकानेर। जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित आरएसवी उच्च माध्यमिक विद्यालय में करोना कॉल के पश्चात विद्यार्थियों के गिरते हुए आत्मविश्वास को बढ़ाने तथा उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए *अलंकरण समारोह* का आयोजन किया गया। इस अलंकरण समारोह में मुख्य अतिथि के पद को विख्यात मोटीवेटर एवं बीकानेर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर डॉ गौरव बिस्सा ने सुशोभित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर बिस्सा एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य निधि स्वामी ने दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यार्थियों में नेतृत्व एवं सहयोग की भावना विकसित करने के लिए विद्यालय के विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति के चार प्रमुख विभूतियों के नामों पर समूह में वर्गीकृत किया गया। स्वतंत्रता की अलख जगाने वाले सुभाष चंद्र बोस के नाम पर सुभाष समूह मुगलों के खिलाफ मातृभूमि के लिए संघर्ष करने वाले महाराणा प्रताप एवं शिवाजी के नाम पर प्रताप समूह एवं शिवाजी समूह तथा साहित्य के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाले रविंद्र नाथ टैगोर के नाम पर टैगोर समूह बनाए गया । इन ग्रुप्स के लीडर्स का चयन विद्यालय के विद्यार्थियों की सहयोग भावना, नेतृत्व क्षमता, अध्ययन में पारंगतता आदि विभिन्न गुणों को देखकर एवं विद्यालय के शिक्षकों की राए के अनुसार किया गया।
विद्यार्थियों को संबोधित एवं प्रोत्साहित करते हुए डॉ गौरव बिस्सा ने प्रत्येक विद्यार्थी को अपने अंदर नेतृत्व के गुण विकसित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यदि आप में नेतृत्व का गुण है तो आप परिवार, समाज और देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर कर सकते हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती निधि स्वामी ने विद्यार्थियों मैं सहयोग की भावना पर बल दिया विद्यार्थियों को प्रेरित किया की सहयोग के बल पर प्रत्येक समस्या के समाधान को ढूंढा जा सकता है।
आरएसवी में हेड बॉय के रूप में हेमंत दाधीच तथा हेड गर्ल के रूप में सुहानी पूनिया का चयन किया गया। शिवाजी हाउस कैप्टन के रूप में अमोल बिश्नोई तथा नंदनी वैद्य ,टैगोर हाउस के कैप्टन के रूप में मानवेंद्र सिंह एवं खुशबू मिश्रा, सुभाष हाउस के कैप्टन के रूप में मंथन अग्रवाल तथा अश्लेषा शर्मा का चयन किया गया। प्रताप हाउस के कैप्टन के रूप में स्नेह सर्वा तथा सिमरजीत कौर का चयन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन कला वर्ग के एच ओ डी अभिषेक भूषण पांडे ने किया। कार्यक्रम में श्रीमती मोनिका अग्रवाल एचओडी विज्ञान वर्ग श्रीमती रितु शर्मा डॉ पुनीत चोपड़ा जतिन मल्होत्रा शिव शंकर शर्मा, नताशा आदि ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया। चयनित ग्रुप कैप्टन तथा हेड ब्वॉय एंड हेड गर्ल को सेश पहनाकर अलंकृत किया गया।