BikanerCrimeExclusive

चोरी का सामान खरीदने वाले 2 गिरफ्तार

0
(0)

अन्तर जिला गैंग के आरोपियों से चोरी का सामान खरीदने का मामला

पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में पिछले दो माह में नोखा, डूंगरगढ, नाल व गंगाशहर में आठ चोरियां करना किया स्वीकार

बीकानेर । नोखा पुलिस की कार्रवाई में चोरी का सामान खरीदने वाले 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 5 जुलाई को नवनीत कुमार पुत्र जेठमल वर्मा निवासी मकान नं. 257 वार्ड नं 45 सीओ ऑफिस के पास नोखा थाने उपस्थित होकर एक रिपोर्ट पेश की। उसने बताया कि वह 02 जुलाई को स्वयं के वाहन से सुबह सपरिवार अजमेर गया। वहां से इंदौर गया। फिर 04 जुलाई को सांय 7.15 पर घर लौटा तो पाया कि अन्दर के ताले टूटे हुए थे। घर में प्रवेश द्वार से लेकर घर के सभी कमरों का सामान बिखरा पड़ा है व अलमारियां खुली व उनके ताले टूटे हुए थे। घर की तलाशी ली तो उसकी एक हीरो कम्पनी की मोटरसाईकिल मय आरसी व दो गाडियां की चाबियां सोने चांदी के जेवरात व करीब एक लाख रूपये नगद, लेडिज घडियां 4, एक पीठू बेग, बडी केंची व अन्य सामान कोई रात्रि के समय अज्ञात चोर चोरी कर ले गये। वगैरा वगैरा रिपोर्ट पर अभियोग दर्ज कर अनुसंधान सउनि सौभाग्यसिंह के सुपुर्द किया गया।

प्रकरण की घटना की गंभीरता व नोखा कस्बे में गत दिनों में हुई विभिन्न चोरियों / नकबजनी की घटनाओं को देखते हुए थानाधिकारी नोखा ईश्वरप्रसाद पु नि. के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रकरण में अज्ञात चोरों का पता लगाने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत व लगन से कार्य करते हुए सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी संसाधनों से चोरी की वारदात का खुलासा कर प्रकरण रात्रि के समय सुने मकानों की रैकी कर चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया। प्रकरण में आरोपी रोहित उर्फ लिछिया पुत्र पप्पुराम जाति नायक उम्र 21 साल निवासी दिल्ली दरवाजा बडली रोड बाच्छाखाडा पुलिस थाना कोतवाली जिला नागौर, आमीन पुत्र भंवरू खां जाति कायमखानी (मुसलमान) उम्र 23 वर्ष निवासी कायमखानियों की ढाणी अमरपुरा पुलिस थाना सदर नागौर जिला नागौर व नोखा के वार्ड 20 के कांकरिया चौक निवासी अजय जैन पुत्र चैनरूप जाति जैन उम्र 29 साल को गिरफ्तार कर अनुसंधान किया गया। गिरफ्तार शुदा आरोपीगण के विरूद्ध पूर्व में भी कई चोरी व नकबजनी के प्रकरण दर्ज हैं।

पुलिस के अनुसार आरोपीगण ने एक गैंग बना रखी हैं जो पहले शहरों में बन्द मकानों की रैकी कर रात्रि के समय मकानों के ताले तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं तथा चोरी के माल का बंटवारा कर अलग अलग हो जाते थे। प्रकरण की वारदात के बाद भी आरोपीगण अलग अलग स्थानों पर छिप गए। पुलिस टीम द्वारा प्रकरण की वारदात को ट्रेस आउट कर आरोपीगण की विभिन्न स्थानों पर तलाश कर आरोपी रोहित उर्फ लिछिया को नई दिल्ली से व आरोपी आमीन को नागौर से दस्तयाब किया गया। आरोपीगण रोहित उर्फ लिछिया, आमीन व अजय जैन ने चोरी का सामान आरोपी बीकानेर की रामपुरा बस्ती की गली नंबर दो का निवासी लोकेन्द्रसिंह पुत्र अजयपालसिंह राजपूत व दम्माणी चौक की पुगलिया गली निवासी रामदयाल पुत्र द्वारकादास जोशी को देना बताया। इस पर आरोपीगण 1. लोकेन्द्रसिंह पुत्र अजयपालसिंह जाति राजपूत उम्र 28 साल निवासी गली नम्बर 02 रामपुरा बस्ती पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर व 2 रामदयाल पुत्र द्वारकादास जोशी उम्र 35 साल जाति ब्राहम्ण निवासी पुगलिया गली दमाणी चौक पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर को दस्यातव कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

पूछताछ में उगली चोरियां

प्रकरण में पूर्व से गिरफ्तार शुदा अन्तर जिला गैंग के आरोपीगण ने पूछताछ के दौरान अपनी गैंग द्वारा पिछले दो माह में नोखा क्षेत्र में 04 मकानों में चोरी, डूंगरगढ़ में 02 चोरी, नाल से एक मोटर साईकिल व गंगाशहर थाना क्षेत्र से एक मोटर साईकिल चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपीगण ने अन्तर जिला स्तर की गैंग बना रखी हैं जिनके विरूद्ध पूर्व में भी नागौर, बीकानेर में कई जगह चोरी के प्रकरण दर्ज हैं। गैंग के अन्य आरोपीगण को भी नामजद किया जा चुका हैं जिनकी तलाश जारी हैं। पुलिस टीम :- ईश्वर प्रसाद पुनि, भोलाराम उनि श्रवण कुमार सउनि सौभाग्यसिंह सउनि, गोविन्दसिंह सउनि, सुरेशसिंह सउनि, खेताराम हैड कानि, कैलाश विश्नोईकानि, भैरूदान कानि, आत्माराम कानि, रामस्वरूप कानि देवाराम कानि, गणेश गुर्जर कानि, राजेश मोटसरा कानि, पुलिस थाना नोखा, दीपक यादव हैड कानि व दलीपसिंह हैड कानि साईबर सैल बीकानेर शामिल थे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply